होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Maruti Ignis की कीमत पर मिल रही ये 2 SUV, 19 की माइलेज और तगड़े फीचर्स

इन गाड़ियों में 999 cc का हाई पावर पेट्रोल इंजन मिलता है, ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी और एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
03:47 PM Jul 26, 2024 IST | Amit Kasana
Maruti Ignis
Advertisement

Maruti Ignis comparision Nissan Magnite: बाजार में सस्ती स्पोर्ट्स लुक कार हमेशा से डिमांड में रही हैं, इसी सेगमेंट की एक कार है Maruti Ignis. इसमें ट्रेंडी लुक और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन आते हैं। हाल ही में कंपनी ने इसका नया Maruti Ignis Radiance Edition लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट में डुअल कलर इंटीरियर और नया एक्सटीरियर मिलेगा। कार के फ्रंट ग्रिल, बंपर और रियर लुक में कुछ बदलाव किए गए हैं। कंपनी अपने इस नए एडिशन को बाजार में शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। बाजार में इसी प्राइस रेंज में दो SUV गाड़ियां Renault Kiger और Nissan Magnite आती हैं, जिनमें Ignis के मुकाबले बड़ा लेग स्पेस और फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको इन तीनों गाड़ियों की माइलेज और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Advertisement

 

Maruti Ignis 
Car Specifications
Price
Rs. 7.04 Lakh onwards
Mileage20.89 kmpl
Engine1197 cc
Fuel TypePetrol
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

 

Maruti Ignis में 9 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं

Maruti Ignis Radiance Edition के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में हाई पावर 1197 cc का इंजन आता है। कार हाई पिकअप के लिए 81.8 Bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क देती है। कंपनी का दावा है कि यह कार 20.89 kmpl तक की माइलेज देती है। ये न्यू जनरेशन कार है जिसमें कंपनी 9 ट्रेंडी कलर ऑप्शन ऑफर कर रही है।

Advertisement

Maruti Ignis में ये तगड़े फीचर्स भी..

 

Renault Kiger 
Car Specifications
Mileage
18.2 to 19.52 kmpl
Engine999 cc
Safety
4 Star (Global NCAP)
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

 

Renault Kiger में 999 cc का इंजन

ये एसयूवी कार है, जिसमें कंपनी दमदार 999 cc का इंजन ऑफर कर रही है। इस कार में तीन ड्राइविंग मोड नॉर्मल, इको और स्पोर्ट्स आते हैं, स्पोर्ट्स हाई स्पीड देता है और इको हाई माइलेज को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि कार 19 kmpl की माइलेज देती है। इस कार का बेस मॉडल 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। NCAP क्रैश टेस्ट में कार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इस कार में क्रूज कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

Renault Kiger में मिलते हैं ये फीचर्स

 

Nissan Magnite 
Car Specifications
Price
Rs. 5.99 Lakh onwards
Mileage
17.4 to 19.7 kmpl
Engine999 cc
Safety
4 Star (ASEAN NCAP)
Fuel TypePetrol
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Nissan Magnite में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

कार में 999 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ट्रांसमिशन में आती है। बाजार में इस कार का बेस मॉडल 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कंपनी का दावा कार 19.7 kmpl की माइलेज निकाल लेती है। हाई स्पीड के लिए कार में 72 PS की पावर और 96nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग है। ये मल्टी पर्पस कार है।

ये भी पढ़ें: 22 kmpl की माइलेज, 4.69 लाख कीमत, ये है सबसे सस्ती स्पोर्ट्स लुक कार, जानें शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: कातिलाना अंदाज, हवा से करेगी Race, आ गई नई लोहा-लाट Xiaomi SU7, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:  Hybrid इंजन और 27 की माइलेज, Maruti की इस कार की कीमत 10.99 लाख

ये भी पढ़ें: क्यों डाउन हुई Mahindra Thar की Sale? 15 अगस्त के बाद बदल जाएगा इसका नाम और लुक

Open in App
Advertisement
Tags :
Maruti Ignis
Advertisement
Advertisement