'मुझे कोई पछतावा नहीं', आर अश्विन के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास
Rishi Dhawan: भारत के पूर्व ऑलराउंडर ऋषि धवन ने आधिकारिक तौर पर व्हाइट फॉर्मेट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 34 साल के खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह घोषणा की। उनकी यह घोषणा हिमाचल प्रदेश के विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के ठीक बाद हुई। धवन ने अपने बयान में लिखा, 'मैं भारी मन से भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। हालांकि मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। इस खेल ने मुझे अपार खुशी और अनगिनत यादें दी हैं जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी।'
धवन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धवन ने तीन वनडे और एक टी-20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। एक बेहतरीन सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने 2021 में हिमाचल प्रदेश को अपने पहले विजय हजारे ट्रॉफी खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra का डोपिंग पर सनसनीखेज खुलासा, WADA की ताजा रिपोर्ट का दिया हवाला
घरेलू क्रिकेट में खूब चमके धवन
घरेलू क्रिकेट में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करने वाले धवन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4800 से ज्यादा रन बनाए और 353 विकेट भी अपने नाम लिए। उनका लिस्ट ए रिकॉर्ड भी बेहद प्रभावशाली है, जिसमें उन्होंने 2,906 रन और 186 विकेट दर्ज किए। धवन आईपीएल में भी एक जाना-पहचाना चेहरा रहे हैं, जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों के लिए खेला है। हालांकि आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।
धवन ने लोगों का जताया आभार
अपने सफर पर बात करते हुए धवन ने अपने करियर में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'साधारण शुरुआत से लेकर सबसे बड़े मंचों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात रही है। क्रिकेट मेरा जुनून रहा है और हर सुबह उठने का मेरा कारण रहा है। मैं अपने सभी कोच, मेंटॉर, टीम के साथी और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा करियर बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।'
यह भी पढ़ें: ODI में एक भी जीत नहीं, टेस्ट में भी बुरा हाल, बतौर हेड कोच देखिए गौतम गंभीर का अब तक का रिपोर्ट कार्ड