whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अगले 10 दिन में ये 4 नई कारें होंगी लॉन्च! लिस्ट में Maruti से लेकर Mercedes शामिल

इस महीने अगर आप एक नई कार खरीने की सोच रहे हैं तो इस महीने 4 नए मॉडल पेश किये जाने वाले हैं और जिनमें दो नई सबसे खास कारें शामिल हैं, जिनमें मारुति की दो कारें, स्कोडा की नई SUV और मर्सिडीज की सेडान शामिल हैं।
08:42 AM Nov 03, 2024 IST | Bani Kalra
अगले 10 दिन में ये 4 नई कारें होंगी लॉन्च  लिस्ट में maruti से लेकर mercedes शामिल

4 new car launches in November 2024: कई स्पेशल एडिशन लॉन्च के साथ एक्शन से भरपूर फेस्तिव सीज़न के बाद, नवंबर भी उतना ही रोमांचक होने वाला है। इस महीने अगर आप एक नई कार खरीने की सोच रहे हैं तो इस महीने 4 नए मॉडल पेश किउये जाने वाले हैं और जिनमें दो नई सबसे खास कारें शामिल हैं, जिनमें मारुति की दो कारें, स्कोडा की नई SUV और मर्सिडीज की सेडान शामिल हैं। आइए इस पर करीब से नज़र डालते हैं।

Advertisement

Maruti Suzuki eVX

  • लॉन्च: November 4

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी कॉन्सेप्ट eVX इलेक्ट्रिक कार को पेश किया था। अब मारुति सुजुकी 4 नवंबर को मिलान, इटली में eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल का ग्लोबल लॉन्च करेगी।  लेकिन यह एक मेड इन इंडिया EV होगी, जिसे बाद में भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। अगले साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में eVX इलेक्ट्रिक कार को पेश किया जाएगा। यह एक इलेक्ट्रिक कार होगी जो 60kWh की बैटरी पैक के साथ आएगी और फुल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी। यह AWD सिस्टम के साथ भी आएगी। कीमत की घोषणा मार्च 2025 में की जाएगी।

Advertisement

Advertisement

Skoda Kylaq

  • लॉन्च: November 6

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Skoda की नई Kylaq भारत मे 6 नवंबर को लॉन्च होगी। नया मॉडल स्कोडा के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। इस SUV की लम्बाई 4 मीटर से कम होने वाली है। इसमें 1.0L का TSI टर्बो पेट्रोल इन् मिलेगा जो 6 स्पीड मैन्युअल और AT गियरबॉक्स से लैस होगा। सेफ्टी के लिए इस मॉडल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और  6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस नए मॉडल की कीमत की घोषणा तो अगले साल की शुरुआत में होगी।

Maruti Suzuki Dzire

  • लॉन्च: November 11

मारुति सुजकी 11 नवंबर को अपनी सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी डिजायर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इस बार नई डिजायर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे साथ ही फर्स्ट इन क्लास सेगमेंट फीचर्स भी शामिल होंगे। डिजायर नई में नया Z-Series इंजन मिलेगा जो नई डिजायर में नया Z-Series का 3 सिलेंडर इंजन मिलेगा जो करीब 82 hp और 112 Nm का टॉर्क ऑफर करेगा। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस होगा।  नई डिजायर में इस बार सेफ्टी पर खास ध्यान दिया गया है। इस बार नई डिजायर में पहली बार 6 एयरबैग्स देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं इसमें ADAS (Advanced Driving Assistance Systems) को सेफ्टी फीचर्स मिल सकता है।

Mercedes-AMG C63 S E Performance

  • लॉन्च: November 12

Mercedes-Benz भारत में अपनी नई AMG C 63 को 12 नवंबर को  लॉन्च करेगी। इंजन की बात करें तो नई AMG C 63 में एक नए V8 प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप के साथ 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ-साथ रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ता है। यह इंजन  475hp की पावर, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 203hp की पावर ऑफर करेगा। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 9-स्पीड मल्टी-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। C 63 में 6.1kWh बैटरी पैक मिलेगा जोअकेले इलेक्ट्रिक पावर पर 13 किमी तक दूरी कर सकता है। AMG C 63 क डिजाइन में नयापन होगा।

यह भी पढ़ें: TVS के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होंगे लॉन्च! Honda Activa ev से होगा मुकाबला

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो