होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

3.99 लाख कीमत, 42,000 का डिस्काउंट, 34km की माइलेज देती है Maruti की ये कार

Maruti Suzuki Alto K10: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे छोटी और सस्ती कार Alto K10 पर इस महीने (सितम्बर) काफी अच्छा ऑफर लेकर आई है। इस महीने इस कार पर आप काफी अच्छी बचत कर सकते हैं।
08:36 AM Sep 21, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Maruti Suzuki Alto K10 Discount: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। कार बाजार में अभी से रौनक देखने को मिल रही है। हर कर कंपनी इस बार अपनी बिक्री को बढ़ाने की कोशिश में लगी है क्योंकि अभी तक पुराना स्टॉक क्लियर नही हुआ है। ऐसे में दिवाली से पहले एक नई कार खरीदने पर काफी अच्छा डिस्काउंट का लाभ आप पा सकते हैं। डिस्काउंट देने के मामले में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी हमेशा आगे ही रहती है। इस  महीने (सितम्बर) कंपनी अपनी छोटी कार Alto K10 पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है।

Advertisement

Alto K10 CNG पर 42,000 से ज्यादा का डिस्काउंट

इस महीने अगर आप मारुति सुजुकी Alto K10 CNG खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस कार पर पूरे 42,100 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस डिस्काउंट में कैश ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। डिस्काउंट और ऑफर की अधिक जानकारी के लिए आप मारुति सूजुकी डीलरशिप से संपर्क आर सकते हैं। आइये जानते हैं Alto K10 के फीचर्स..

Alto K10: कीमत और फीचर्स

मारुति सुजुकी Alto K10 पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.80 लाख रुपये तक जाती है। जबकि Alto K10 CNG की कीमत 5.70 लाख रुपये से लेकर 5.96 लाख रुपये तक जाती है। Maruti Alto K10 एक छोटी फैमिली के लिए परफेक्ट कार साबित हो सकती है। इस कार में ठीक-ठाक स्पेस है। 5 लोगों के बैठने की इसमें जगह है पर 4 लोग बड़े आराम से इसमें बैठ सकते हैं। इसकी सभी सीटें सॉफ्ट और आरामदायक हैं। सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स मिलते हैं।

Advertisement

डिजाइन के मामले में ALto K10 आपको पसंद आ सकती है। इस कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि इसे यूथ और फैमिली दोनों आसनी से यूज़ कर सकें।बाहर से इसमें बेहतर क्वालिटी नज़र आती है।इंटीरियर में न सिर्फ प्लास्टिक क्वॉलिटी बेहतर हुई है बल्कि फिट और फिनिश में भी सुधार आया है।इसके इंटीरियर में नयापन नहीं है, डिजाइन S-Presso से ही लिया गया है, यहां पर यह कार इम्प्रेस नहीं करती है। लेकिन क्वालिटी आपको पसंद आ जाती है। फ्रंट और रियर दोनों सीटों में एक छोटी कार के लिहाज से अच्छा लेग और हेड रूम मिलता है।

इंजन और माइलेज

कार में 1.0L K10C पेट्रोल इंजन  लगा है जो 49KW की पावर और 89Nm का टॉर्क जा रेस्ट करता है इसमें  27 लीटर का फ्यूल टैंक और 55 लीटर का CNG टैंक मिलता है। इस कार में आपको 5 स्पीड मैन्युअल और AGS गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी।

कार में 13 इंच के टायर्स लगे हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी। यह इंजन जांचा और परखा है। सिटी से लेकर हाईवे पर इसका प्रदर्शन बेहतर रहता है। Alto K10 पेट्रोल मैन्युअल की माइलेज 24.39 kmpl है। जबकि पेट्रोल AMT की माइलेज 24.90 kmpl है इसके अलावा Alto CNG मोड पर 33.85 km/kg की माइलेज ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें: Ultraviolette F99: देश की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक हुई पेश, 265km की रफ्तार से दौड़ती है

Open in App
Advertisement
Tags :
Alto K10Maruti Alto K10 discount
Advertisement
Advertisement
दुनिया ट्रेंडिंग मनोरंजन वीडियो