30 लाख लोगों ने खरीदी Maruti की ये कार, अब मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
Maruti Suzuki Dzire: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर (Dzire) की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। डिजायर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है और यह पिछले 16 सालों से सेडान सेगमेंट में नंबर 1 पर है। डिजायर को 48 देशों में निर्यात किया जाता है और यह कार भारत की चौथी है।
मारुति सुजुकी ने बताया कि डिजायर की 30 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन पूरा कर लिया है जोकि एक बड़ी उपलब्धि है। मारुति सुजुकी ने डिजायर को पहली बार साल 2008 में लॉन्च किया था, इसके बाद 2012 में इसका 2 nd जरेशन मॉडल और 2017 में इसका 3rd जनरेशन मॉडल लॉन्च हुआ था। इसके अलावा नवंबर 2024 में 4th जनरेशन डिजायर लॉन्च किया गया। यह कंपनी की पहली ऐसा कार रही है जिसे 5 स्टार सेफ्टी मिली है।
भारत ही नहीं विदेशों में भी चमकी Dzire
मरुति डिजायर एक एक फैमिली कार है जो भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद की जताई है ।साल 2008 से अब तक, 48 देशों में लगभग 2.6 लाख यूनिट्स डिजायर को निर्यात किया जा चुका है। कम्पनी ने मुख्य रूप से दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के प्रमुख क्षेत्र शामिल है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में, डिजायर मारुति सुजुकी के सबसे अधिक निर्यात किए गए मॉडल्स में से दूसरा सबसे बड़ा था.
इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, हिसाशी टाकेची ने कहा, “हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं, जिन्होंने डिजायर के लिए 30 लाख प्रोडक्शन के मील का पत्थर हासिल करने में खास भूमिका निभाई है। डिजायर के दम पर कंपनी 16 सालों से सेडान सेगमेंट के लीडर बनी हुई है।
Dzire का नया अवतार
हाल ही में मारुति सुजकी ने अपनी नई 4th जनरेशन डिजायर को नया डिजाइन, फीचर्स और इंजन के साथ लॉन्च किया है। इस कार की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है। इंजन की बात करें तो नई मारुति डिजायर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस इंजन को 5-मैनुअल और 5-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं, इसके CNG पावरट्रेन के साथ वैकल्पिक हाइब्रिड पेट्रोल केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। मैन्युअल मोड पर यह कार 24.79 kmpl, AMT मोड पर 25.71 kmpl और CNG पर 33.73 km/kg की माइलेज ऑफर करती करती है।
Maruti Suzuki Dzire: कीमत और वेरिएंट
- Dzire LXi: 6.79 लाख रुपये
- Dzire VXi: 7.79 लाख रुपये
- Dzire ZXi: 8.89 लाख रुपये
- Dzire ZXi 9.96 लाख रुपये
- Dzire AGS VXi: 8.24 लाख रुपये
- Dzire AGS VXi: 934 लाख रुपये
- Dzire AGSZXi :10.14लाख रुपये
- Dzire CNG VXi: 8.74 लाख रुपये
- Dzire CNG ZXi: 9.84 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: Vayve EVA: 250km की रेंज, 45 मिनट में चार्ज, भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार अगले महीने होगी लॉन्च