whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

2.50 लाख के डिस्काउंट पर मिल रही है ये कार, स्टॉक खत्म होने से पहले ऑफर का जल्द उठाएं फायदा

पिछले कुछ महीनों से Jimny पर काफी अच्छा डिस्काउंट चल रहा है। Jimny एक शानदार SUV है, इस समय इस पर मिलने वाले डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
03:19 PM Sep 05, 2024 IST | Bani Kalra
2 50 लाख के डिस्काउंट पर मिल रही है ये कार  स्टॉक खत्म होने से पहले ऑफर का जल्द उठाएं फायदा

Maruti Jimny discounts: सितम्बर का महिना चल रहा है और एक बार फिर मारुति सुजुकी ने अपनी एसयूवी Jimny पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया है। Jimny  की खरीद पर इस महीने आप काफी अच्छा फायदा ले सकते हैं। पिछले कुछ महीनों से Jimny पर काफी अच्छा डिस्काउंट चल रहा है। Jimny एक शानदार SUV है,  इस समय इस पर मिलने वाले डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। आइये जानते हैं इन दोनों गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट आपको मिलेगा।

Jimny पर 2.50 लाख का डिस्काउंट

इस महीने मारुति सुजुकी ने Jimny पर 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा था। इस महीने मारुति की अकेली ऐसी गाडी है जिस पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है । यह डिस्काउंट ऑफर Jimny के टॉप वेरिएंट Alpha पर दिया जा रहा है। वहीं Zeta वेरिएंट पर कंपनी 1.95 लाख रुपये तक के ऑफर दे रही है। Jimny की कीमत 12.74 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये तक है।

इंजन और पावर

Jimny में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। इसमें 4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है। इंजन काफी दमदार है जो हर तरह के मौसम में बढ़िया प्रदर्शन करता है। सिटी और हाइवे पर Jimny  का प्रदर्शन काफी अच्छा है। एक लीटर में यह Jimny 16.94 km तक की माइलेज ऑफर करती है।

इंजनपावर
इंजन कैपेसिटी1462cc पेट्रोल इंजन
पावर105PS
टॉर्क134Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैनुअल
ट्रांसमिशन4 स्पीड ऑटोमैटिक

Maruti Grand Vitara

मारुति अपनी ग्रैंड विटारा पर भी इस महीने काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने इस SUV पर 1.28 लाख रुपये तक का डिस्‍काउंट  दिया जा रहा है। यह ऑफर इसके स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड वर्जन पर दिया जा रहा है। इसके अलावा एसयूवी के माइल्‍ड हाइब्रिड पर 73,000 रुपये और CNG वेरिएंट पर 33,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

Maruti Baleno, XL6 और Ciaz पर भी डिस्काउंट

इस महीने मारुति सुजुकी बलेनो खरीदने पर  52,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस डिस्काउंट का फायदा बलेनो के ऑटोमैटिक मॉडल पर उठाया जा सकता है। जबकि मैन्युअल मॉडल पर  47,100 रुपये और सीएनजी पर 37,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

इतना ही नहीं मारुति की XL6 के पेट्रोल वेरिएंट पर इस महीने 35,000  रुपये और CNG पर 25,000 रुपये की बचत का मौका मिल रहा है। Maruti Ciaz को इस महीने खरीदने पर 45,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। जिसमें 20 हजार रुपये का कैश डिस्‍काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

Ignis खरीदने पर 53,100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली Ignis के सिग्‍मा पर भी 53,100 रुपये और  मैनुअल वेरिएंट्स पर 48100 रुपये के फायदे मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 5.33 लाख रुपये कीमत, 27km का माइलेज, फिर ताबड़तोड़ बिकी ये सस्ती 7 सीटर कार

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो