whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत में फ्लॉप लेकिन विदेशों में हिट है मारुति की ये SUV; मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें सब कुछ

Maruti Jimny: भारत में मारुति सुजुकी जिमनी की बिक्री लगातार गिर रही है। लेकिन एक्सपोर्ट के मामले में इस गाड़ी ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है। 12.74 लाख रुपये से जिमनी की कीमत शुरू होती है...
11:31 AM Jul 29, 2024 IST | Bani Kalra
भारत में फ्लॉप लेकिन विदेशों में हिट है मारुति की ये suv  मिल रहा भारी डिस्काउंट  जानें सब कुछ

Maruti Suzuki Jimny: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लाइफस्टाइल SUV Jimny को बड़े जोर-शोर के साथ भारत में लॉन्च किया था। आते ही इसने बाजार में जबर्दस्त एंट्री मारी। लेकिन जितनी तेजी से Jimny की बिक्री ने रफ़्तार पकड़ी, उतनी ही तेजी से इसकी बिक्री में भी गिरावट देखने को मिली। अब इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं।लेकिन जो सबसे मुख्य कारण माना जाता है, वो है इसकी कीमत का ज्यादा होना।

Advertisement

क्योंकि जिस कीमत में Jimny आती है उस कीमत में Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Brezza जैसी SUV मिल रही हैं। लेकिन, कीमत को एक तरफ रख दें और सिर्फ प्रोडक्ट पर गौर करें तो Jimny कई मायनों में एक बेहतरीन SUV है। यह ऑन रोड के साथ ऑफ रोड पर भी बेहतर प्रदर्शन करने का दम रखती है। भारत में तो यह एक-एक ग्राहक को तरस रही है लेकिन एक्सपोर्ट के मामले में इसका प्रदर्शन काफी शानदार है।

Advertisement


भारत में Jimny की डिमांड 

Advertisement

MonthSales No.
Jan 2024163 यूनिट्स बिकी
Feb 2024322 यूनिट्स बिकी
Mar 2024318 यूनिट्स बिकी
Apr 2024257 यूनिट्स बिकी
May 2024274 यूनिट्स बिकी
Jun 2024481 यूनिट्स बिकी


विदेशों में Maruti Jimny की डिमांड

पिछले महीने Jimny की सिर्फ 481 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि इसी साल मई में कंपनी ने इसकी केवल 274 यूनिट्स ही बेची थी। पिछले 6 महीने में Jimny की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इस बार एक्सपोर्ट के मामले में इसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मारुति ने पिछले महीने 4121 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है जोकि काफी शानदार है ।

कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू 

भारत में Maruti Jimny की एक्स-शो रूम कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होती है। यह सिर्फ 4 व्हील ड्राइव के साथ आती है। डिजाइन के मामले में Jimny काफी अच्छी नजर आती है।

वेरिएंटकीमत
Jimny Zeta AllGrip Pro12.74 लाख रुपये
Jimny Alpha AllGrip Pro13.69 लाख रुपये
Jimny Zeta AllGrip Pro AT13.84 लाख रुपये
Jimny Alpha AllGrip Pro AT14.79 लाख रुपये

परफॉरमेंस के लिए इसमें 1462cc का पेट्रोल इंजन लगा है। एक लीटर में यह 16.94 km तक की माइलेज ऑफर करती है। Jimny  का मुकाबला Mahindra Thar से है। Jimny  का इंजन न सिर्फ ददमदार है बल्कि यह गाड़ी हर मौसम में काफी अच्छा प्रदर्शन करने का वादा करती है।

इंजनपावर
इंजन कैपेसिटी1462cc पेट्रोल इंजन
पावर105PS
टॉर्क134Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैनुअल
ट्रांसमिशन4 स्पीड ऑटोमैटिक

maruti jimny,maruti cars, suv cars, cars under 10 lakhs

Jimny पर डिस्काउंट

मारुति सुजुकी ने Jimny की बिक्री को बढ़ाने के लिए काफी अच्छा डिस्काउंट पेश किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने Jimny खरीदने पर आप पूरे 3.30 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस डिस्काउंट के तहत Jimny के टॉप वेरिएंट Alpha पर 1.80 रुपये की बचत का मौका मिल रहा है।

इसके अलावा मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (MSSF) पर भी अतिरिक्त 1.50 लाख रुपये की छूट मिल रही है। Jimny ज़ेटा वेरिएंट पर भी आप 2.75 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आपको क्यों करना चाहिये Tata Curvv का इंतजार? जानें 5 बड़े कारण

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो