होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

पुराना स्टॉक नहीं हुआ क्लियर! अब 2.30 लाख के डिस्काउंट पर मिल रही है मारुति की ये SUV

Jimny Big Discount: कुछ डीलर बिना बिकी इन्वेंट्री को स्थानांतरित करने के लिए एक्स्ट्रा डिस्काउंट की पेशकश कर रहे हैं। इस महीने जिम्नी पर छूट थोड़ी कम है…
10:20 AM Nov 10, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Maruti Suzuki Jimny Big Discount: मारुति सुजुकी अपनी सुपर फ्लॉप एसयूवी  जिम्नी (Jimny) पर पिछले कुछ महीनों से 2.30 लाख रुपये तक की छूट और लाभ दे रही है। सोर्स के मुताबिक कुछ डीलर बिना बिकी इन्वेंट्री को स्थानांतरित करने के लिए एक्स्ट्रा डिस्काउंट की पेशकश कर रहे हैं। इस महीने जिम्नी पर छूट थोड़ी कम है। ज़ेटा और अल्फा दोनों वेरिएंट 80,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं। पहले वाले पर 95,000 रुपये का विशेष MSSF ऑफर मिलता है, जबकि टॉप-एंड अल्फा ट्रिम पर MSSF योजना के एक हिस्से के रूप में 1.50 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। कुल मिलाकर, जिम्नी पर 2.3 लाख रुपये तक के लाभ मिलते हैं।  अगर आप भी jimny को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं इसके फीचर्स...

Advertisement

कीमत और इंजन

Maruti Jimny की एक्स-शो रूम कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 14.79 लाख रुपये तक जाती है। परफॉरमेंस के लिए Jimny में 1.5 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन दमदार है लेकिनं माइलेज के मामले में यह इंजन निराश करता है।

एक लीटर में यह 16.94 km तक की माइलेज ऑफर करती है। माइलेज के मामले में यह कार आपको परेशान कर सकती है। इसके अलावा इस गाड़ी में स्पेस अच्छा है, 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं।

Advertisement

इंजनपावर
इंजन कैपेसिटी1462cc पेट्रोल इंजन
पावर105PS
टॉर्क134Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैनुअल
ट्रांसमिशन4 स्पीड ऑटोमैटिक

यह भी पढ़ें:  Maruti से लेकर Hyundai की ये 5 कारें सेफ्टी में सुपर फ्लॉप

इनसे है मुकाबला

Jimny का असली मुकाबला Mahindra Thar और Force Gurkha से है। लेकिन ये दोनों ही SUVs परफॉरमेंस और स्पेस के मामले में Jimny से काफी बेहतर हैं। वैसे ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर Jimny इतनी बेहतर होती तो शायद कंपनी को इतना बड़ा डिस्काउंट देने की जरूरत नही पड़ती।

इससे पहले भी मारुति सुजुकी ने इस SUV पर कई बार डिस्काउंट ऑफर किया था लेकिन फिर भी कंपनी इसकी सेल को बूस्ट करने में सफल नहीं हो सकी। Jimny पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए Nexa डीलरशिप से संपर्क करें। jimny बुक करने से पहले एक बार इसकी टेस्ट ड्राइव जरूर करें ताकि आपका पता चल सकेगा कि चलाने में Jimny कैसी है।

यह भी पढ़ें:  2025 New Renault Duster: पहली बार नजर आई नई डस्टर, कब होगी लॉन्च? हो गया खुलासा

Open in App
Advertisement
Tags :
Maruti Suzuki JimnyMaruti Suzuki Jimny discounts
Advertisement
Advertisement