होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Tax Free हुई मारुति वैगनआर CNG! 98000 रुपये की होगी बचत, दिवाली पर उठायें फायदा

Maruti Suzuki WagonR Tax Free: अगर आप मारुति सुजुकी की वैगनआर CNG खरीदने की सोच रहे हैं तो अब ये कार टैक्स फ्री हो गई गई है। इस कार को देशभर के कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं।
06:00 AM Oct 23, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Maruti WagonR Tax Free: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की वैगन-आर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। मिडिल क्लास फैमिली की भी यह सबसे फेवरेट कार है। इतना ही नहीं हर महीने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में ये सबसे ऊपर रहती है। लेकिन अब मारुति सुज़ुकी ने वैगन-आर को Tax Free कर दिया है। वैगनआर को देशभर के कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं।  लेकिन यह कार टैक्स फ्री आम ग्राहकों के लिए नहीं हुई है, इसका फायदा देश के जवानों को मिलेगा। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है।

Advertisement

कैंटीन पर जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला टैक्स 28% की जगह सिर्फ 14% ही देना पड़ता है। हम यहां वैगनआर की CNG वैरिएंट की CSD कीमतों के बारे में हम आपको बता रहे हैं। आपको बता दें कि टैक्स फ्री होने के बाद कार 98000  रुपये  तक सस्ती हो गई है।

मारुति वैगनआर की CSD कीमत

मारुति वैगनआर के LXI CNG 1.0L  5MT वेरिएंट की CSD कीमत (इंडेक्स नंबर SKU64069) कीमत 5,47,342  रुपये  है। वहीं, इसकी CSD ऑन रोड कीमत 625766  रुपये है। दूसरी तरफ, इसकी सिविल एक्स-शोरूम कीमत 6,44,501  रुपये  है। यानी इस पर टैक्स के 97159  रुपये  की बचत होगी।

Advertisement

इसके अलावा मारुति वैगनआर के VXI CNG 1.0L 5MT वैरिएंट की CSD कीमत (इंडेक्स नंबर SKU64716)  5,91,443 रुपये है। वहीं, इसकी CSD ऑन रोड कीमत 674355  रुपये है। दूसरी तरफ, इसकी सिविल एक्स-शोरूम कीमत 6,89500  रुपये  है। यानी इस पर टैक्स के 98057  रुपये  की बचत होगी।

यह भी पढ़ें: 3.60 करोड़ की Mercedes-Benz G63 AMG में लगे हैं 9 एयरबैग्स, 700mm गहरे पानी में बिना रुके दौड़ेगी

किफायती इंजन, बेहतर माइलेज

WagonR  में दो इंजन का ऑप्शन मिलता है जिसमें 1.0L और 1.2L लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है। इसके अलावा  इसमें CNG का भी ऑप्शन मिलता है। यह पेट्रोल मोड पर 25.19 km/l की माइलेज और CNG मोड पर 33.47 km/kg की माइलेज देती है। वैगन-आर भारत में इसलिए भी सबसे ज्यादा बिकती है क्योंकि दूसरे ब्रांड्स की तुलना में मारुति का सर्विस नेटवर्क देश में सबसे बड़ा है।

हाल ही में कंपनी ने अपना 5,000 वां सर्विस टचप्वाइंट खोला है। सिटी और हाईवे पर वैगन-आर को ड्राइव करना काफी इजी है। सेफ्टी के लिए इस कार में एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ESC और हिल होल्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar N125 या Hero Xtreme 125R? एक लाख से कम कीमत में कौन सी बाइक बेस्ट ? जानें

Open in App
Advertisement
Tags :
Maruti WagonRWagonR Tax Free
Advertisement
Advertisement