Tax Free हुई Maruti की ये 6 सीटर कार! पूर 1.27 लाख की होगी बचत

Maruti Suzuki XL6 भी अब टैक्स फ्री हो गई है। अब इस कार पर पूरे 1.27 लाख रुपये की बचत का मौका मिल रहा है। आइये जानते हैं कैसे इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है।

featuredImage

Advertisement

Advertisement

Maruti Suzuki XL6 Tax Free:  देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की कारें एक के बाद एक टैक्स फ्री हो रही है और जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। इस बार मारुति सुजुकी की प्रीमियम 6 सीटर कार ‘XL6’ भी अब CSD पर उपलब्ध हो गई है। यानी इस फैमिली कार को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है।

इस कार के शुरुआती वैरिएंट जेटा की कीमत 10,56,187 रुपये है लेकिन CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) पर इस कार की कीमत काफी कम होगी। आपको बता दें कि कैंटीन पर देश के जवानों के लिए टैक्स फ्री प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराए जाते हैं। दरअसल CSD से कार लेने पर GST काफी कम देना पड़ता है। जवानों के लिए GST 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स है।

पूरे 1.27 लाख रुपये की होगी बचत

टैक्स फ्री होने के बाद XL6 के जेटा वैरिएंट की कीमत 11.61 लाख रुपए है जबकि CSD पर ये वैरिएंट 10,56,187 रुपये में मिल रहा है, ऐसे में इस 1,04,813 रुपये की बचत हो रही है। XL6 पर अधिकतम 1,27,662 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। CSD पर इस कार का पेट्रोल और CNG वैरिएंट उपलब्ध है। आइये जानते है Maruti XL6 के फीचर्स

इंजन और गियरबॉक्स  

Maruti Suzuki XL6 में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 114 bhp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर भी होंगे जो पैडलर शिफ्टर्स के साथ आते हैं। मारुति XL6 को जेटा, अल्फा, अल्फा प्लस वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसमें CNG का भी ऑप्शन आपको मिलेगा। XL6 में 6 कैप्टन सीट्स मिलती हैं, इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन दिया है।

सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में4 एयरबैग स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग प्रीमियम वर्जन शामिल हैं। इसके अलावा इसमें  एंटी लॉक बेकिग सिस्टम के साथ EBD की भी सुविधा दी जा रही है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्‍ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस चार्जिंग और स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम मौजूद हैं।  XL6 के अलावा CSD पर मारुति की ब्रेजा, बलेनो और फ्रोंक्स भी उपलब्ध हैं।

Maruti Suzuki Brezza, Fronx और Baleno हुई टैक्स फ्री

Maruti Suzuki ने XL6 से पहले Brezza, Fronx और Baleno  को टैक्स फ्री कर दिया था। इस समय Brezza एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर तो वहीं CSD पर इसकी कीमत 751,434 रुपये है। यानी इस पर टैक्स के 82,566 रुपए बच रहे हैं, जबकि ब्रेज़ा के अन्य वेरिएंट पर टैक्स के अधिकतम 2,66,369 रुपये तक बचाए जा सकते हैं।

मारुति की स्टाइलिश एसयूवी Fronx भी टैक्स फ्री के बाद CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) पर उपलब्ध है। यहां पर इसके कुल 5 वैरिएंट मिलेंगे। इसमें नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल, नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक और टर्बो पेट्रोल वैरिएंट शामिल हैं। फ्रोंक्स के सिग्मा वैरिएंट की शोरूम पर कीमत 7,51,500 रुपये है, जबकि CSD पर इसकी कीमत 6,51,665 रुपये है, यानी इस पर टैक्स के 99,835 रुपये कम लगेंगे। इस तरह वैरिएंट के हिसाब से फ्रोंक्स पर टैक्स 1,26,540 रुपये की बचत होगी, जबकि टैक्स फ्री होने के बाद डेल्टा वैरिएंट पर 1,11,277 रुपये का फायदा होगा। इतना ही नहीं डेल्टा प्लस वैरिएंट पर 1,15,036 रुपये की बचत होगी।

मारुति सुजुकी ने सबसे पहले अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को टैक्स फ्री किया था। टैक्स फ्री होने पर आप 1,15,580 रुपये तक बचा है। वहीं बलेनो जेटा CNG 1.2L 5MT वेरिएंट की CSD एक्स शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपये है। इस कार में 1.2L और 1.0L लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। टैक्स फ्री का फायदा भारतीय जवानों को मिलेगा और जो काफी अच्छा है।  जबकि आम ग्राहकों  के लिए कारें अपने नॉर्मल प्राइस पर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: 34km की माइलेज, 3.99 लाख रुपये कीमत, पहली कार का सपना होगा पूरा

Open in App
Tags :