whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Maruti की इस 5 Seater Car में आखिर ऐसा क्या? जो हर महीने बिक रही हजारों, जानें कीमत

Maruti की इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है। ये न्यू जनरेशन कार, अट्रैक्टिव आठ कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इस कार में 34 kmpl की हाई माइलेज निकलती है। कार में हाई पिकअप के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
04:20 PM Jul 11, 2024 IST | Amit Kasana
maruti की इस 5 seater car में आखिर ऐसा क्या  जो हर महीने बिक रही हजारों  जानें कीमत
Maruti cars

Maruti Wagon R sales record details in hindi: इंडियन कार बाजार में किफायती दाम में मिलने वाली हाई माइलेज गाड़ियों की हमेशा हाई डिमांड रहती है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी कई गाड़ियां ऑफर करती है, इसी कड़ी में कंपनी की एक 5 सीटर कार है Wagon R. इस कार के हर महीने 15000 से ज्यादा यूनिट्स बिक रही हैं। खास बात यह है कि यह जबरदस्त व्हीलबेस के साथ आने वाली इस कार में सीएनजी इंजन का भी ऑप्शन है। कंपनी का दावा है कि ये कार सीएनजी इंजन पर 34.05 km/kg की माइलेज आसानी से निकाल लेती है।

Wagon R में 2360 mm का व्हीलबेस 

यहां बता दें कि व्हीलबेस कार के अगले एक्सल से पिछले बंपर तक की दूरी को कहते हैं, Wagon R में 2360 mm का व्हीलबेस  मिलता है, जिसे संकरी जगहों से मोड़ना और निकालना आसान है। आंकड़ों पर गौर करें तो बीते अप्रैल से जून 2024 के तक Wagon R के कुल 46,132 यूनिट्स की सेल हुई है। जबकि कंपनी का दावा है कि जनवरी 2019 (नए वेरिएंट के लॉन्च) से मार्च 2024 तक Wagon R की कुल 10 लाख से अधिक यूनिट्स बिकी हैं।

Maruti Wagon R की किस साल कितनी हई Sale

MARUTI WAGON R 
SALES 
Fiscal yearUnits
FY201941,873
FY20201,56,724
FY20211,60,330
FY20221,88,837
FY20232,12,340
FY20242,00,177
FY202546,132
TOTAL10,06,413

Maruti Wagon R अपने प्राइस सेगमेंट में Tata Punch कम्पीट करती है। आइए आपको इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं। जिससे आप ये निर्णय ले सकें कि आपके लिए कौन सी कार बेहतर है?

Maruti Wagon R 
specs & features
Engine998 cc - 1197 cc
Power55.92 - 88.5 bhp
Torque113 Nm - 89 Nm
Transmission
Manual / Automatic
Mileage
23.56 - 25.19 kmpl
FuelPetrol / CNG

Maruti Wagon R में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

ये न्यू जनरेशन कार है, इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। बता दें मैनुअल के मुकाबले लॉन्ग रूट पर आटोमैटिक ट्रांसमिशन को चलाने में कम थकान होती है। ये फैमिली कार 341 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आती है। कार में हाई पावर के लिए 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है। ये कार हाई माइलेज के लिए 90 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि कार का पेट्रोल वर्जन 25.19 kmpl की हाई माइलेज देती है। कार का बेस मॉडल 6.70 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है।

Maruti Wagon R में ये फीचर्स भी..

  • कार में चार वेरिएंट अवेलेबल हैं।
  • कार का सीएनजी वर्जन 7.77 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।
  • कार में हाई पिकअप के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
  • कार में आठ कलर ऑप्शन आते हैं।

Tata Punch 
Key Specification
Fuel TypePetrolEngine1199 cc
Transmission
Manual & Automatic (AMT)
Mileage
18.8 to 20.09 kmpl
Power
87 bhp @ 6000 rpm
Torque
115 Nm @ 3250 rpm

Tata Punch में 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस

ये कार सीएनजी ईवी और पेट्रोल तीन इंजन ऑप्शन में आती है। कार में 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है, जिससे खराब सड़कों पर इसे चलाना आसान है। बता में ग्राउंड क्लीयरेंस कार के प्लेटफॉर्म और जमीन के बीच की दूरी को कहते हैं। टाटा मोटर्स की इस कार में 1199 cc का दमदार इंजन मिलता है, जिसमें हाई माइलेज के लिए 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। ये फैमिली कार है जिसे Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार का बेस मॉडल 7.54 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है।

Tata Punch में आते हैं ये फीचर्स

  • कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई है।
  • कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं।
  • कार में डुअल कलर ऑप्शन और 16 इंच के टायर साइज मिलते हैं।
  • यह कार CNG पर 26.99 km/kg की माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें: Skoda की नई SUV कार, 19 की माइलेज, 270 लीटर का बूट स्पेस, जानें कीमत

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो