whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Maruti Suzuki की इस कार पर मिल रहा 58000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, देती है 34 की माइलेज

Maruti Dzire में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। कार में 1197 cc का इंजन दिया गया है, यह पांच सीटर कार बड़े बूट स्पेस के साथ आती है। कंपनी इस कार के सीएनजी इंजन पर 31.12 km/kg की माइलेज मिलने का दावा करती है।
10:39 PM May 04, 2024 IST | Amit Kasana
maruti suzuki की इस कार पर मिल रहा 58000 रुपये का बंपर डिस्काउंट  देती है 34 की माइलेज

Maruti Wagon R may 2024 discount: मारुति सुजुकी अपनी हाई माइलेज कार Wagon R पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। यह पांच सीटर कार है, जो सीएनजी में भी ऑफर की जाती है। कार में स्टाइलिश ग्रिल और रियर सीट पर बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड एंकरेज मिलता है। Maruti Wagon R पर 40,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

कंपनी अपनी इस हाई माइलेज कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,100 कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा Maruti Alto K10 और S-Presso पर 58100 रुपये, Maruti Suzuki Eeco पर 38100 रुपये, Maruti Suzuki Dzire 33100 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। बता दें यह डिस्काउंट 31 मई 2024 तक है और अलग-अलग डीलरशिप पर इसमें कुछ फेरबदल हो सकते हैं।

Maruti Wagon R शुरुआती कीमत 6.70 लाख रुपये में आती है, यह पांच सीटर हैचबैक सेगमेंट की कार है, जिसमें 998 सीसी से लेकर 1197 cc इंजन ऑप्शन अवेलेबल है। कार का टॉप मॉडल 8.92 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह कार पेट्रोल पर 23.56 kmpl और सीएनजी इंजन पर 34.05 km/kg  की माइलेज देती है।

Maruti Dzire में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 8.01 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का पेट्रोल वर्जन 22.41 और सीएनजी इंजन पर 31.12 km/kg की माइलेज देती है। कार में 1197 cc का इंजन दिया गया है। यह पांच सीटर का बड़े बूट स्पेस के साथ आती है।

Maruti Alto K10 cng cars

Maruti Alto K10 का बेस मॉडल 4.59 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह धाकड़ कार सीएनजी पर 33 kmpl की हाई माइलेज देती है। कार में 998 cc का इंजन है, इसका टॉप मॉडल 6.80 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। Alto K10  में 65.71 bhp की पावर जनरेट होती है। कार में सात अट्रैक्टिव कलर और दो ट्रांसमिशन मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Tata की इन कारों की कीमत 10 लाख से कम, क्यों लें मंहगी गाड़ियां? जब इनमें ही एडवांस फीचर्स

ये भी पढ़ें: Hyundai का नया दांव, लेकर आया Mercedes GLC और Audi Q5 की टक्कर की कार, जानें कब होगी लॉन्च?

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो