whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

9 स्पीड गियरबॉक्स के साथ नई Mercedes C 300 AMG Line हुई लॉन्च, जानें कीमत

Mercedes C 300 AMG Line में हर मौसम के हिसाब से सीटें दी हैं। ये सीटें हीटेड और वेंटिलेटिड फीचर से लैस हैं। इन सीटों को आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें 2.0L का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 258hp पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
05:05 PM Jun 03, 2024 IST | Bani Kalra
9 स्पीड गियरबॉक्स के साथ नई mercedes c 300 amg line हुई लॉन्च  जानें कीमत

Mercedes Benz ने भारत में अपनी C 300 AMG Line को लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में लाया गया है। C-क्लास सेगमेंट में कंपनी की ओर से C200 और C200d को भी ऑफर किया जाता है। नई C 300 AMG Line की कीमत 69 लाख रुपये रखी गई है। जबकिC 200 की कीमत 61.85 लाख रुपये और C 200d की कीमत 62.85 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा जीएलसी एसयूवी के 300 4 Matic की कीमत 75.90 लाख रुपये और 220d 4Matic की कीमत 76.90 लाख रुपये रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो Mercedes C 300 AMG Line में 2.0L का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 258hp पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। 0-100 km की रफ़्तार पकड़ने के लिए इसे सिर्फ 6 सेकंड्स में पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। यह इंजन बेहद दमदार है और हाई परफॉरमेंस देता है। इतना ही नहीं यह इंडिया के हर तरह के मौसम में यह कोई शिकायत का मौका नहीं देता।

एडवांस्ड फीचर्स

मर्सिडीज ने इस कार में हर मौसम के हिसाब से सीटें दी हैं। ये सीटें हीटेड और वेंटिलेटिड फीचर से लैस हैं। यानि कि गर्मी में ठंडी और सर्दी में ये सीटें गर्म होती हैं तकी आपको बेहतर आराम मिल सके। इसके अलावा इन सीटों को आप अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं।

अन्य फीचर्स की बात करें तो  कार में 360 डिग्री कैमरा, C-टाइप USB पोर्ट, एयरबैग्स और रिएलिटी नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स, हिल असिस्ट और EBD जैसे कई तमाम फीचर्स को शमिल किया है। कंपनी ने C 300 AMG Line को लॉन्च करने के साथ ही अपनी कुछ और कारों को भी अपडेट किया है।

यह भी पढ़ें: गर्मियों में इलेक्ट्रिक कार की सर्विस जरूर कराएं, चूक न जाएं, वरना होगा बड़ा नुकसान

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो