whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mercedes ने लॉन्च की बेहद किफायती इलेक्ट्रिक SUV, फुल चार्ज में चलेगी 560 किलोमीटर

Mercedes EQA 250+ में 70.5kWh बैटरी पैक मिलता है जो 188bhp और 385Nm का टॉर्क पैदा करता है। EQA की इलेक्ट्रिक मोटर इसे 8.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड160 kmpl है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स...
08:19 PM Jul 08, 2024 IST | Bani Kalra
mercedes ने लॉन्च की बेहद किफायती इलेक्ट्रिक suv  फुल चार्ज में चलेगी 560 किलोमीटर

Mercedes EQA 250+: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज भारत में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार EQA का फेसलिफ्टेड वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। सबसे पहले साल 2017 में इसका पहला कॉन्सेप्ट EQA को दिखाया गया था। इसके बाद साल 2021 में इसका प्रोडक्शन मॉडल लॉन्च किया गया था। कंपनी ने फेसलिफ्टेड EQA को यूरोप में लॉन्च करने के बाद अब भारत में भी इसे लॉन्च कर दिया गया है। आइये जानते हैं नई फेसलिफ्टेड EQA 250+ की कीमत और फीचर्स के बारे में...

Advertisement

कितनी है कीमत

Mercedes ने EQA 250+ की कीमत 66 लाख रुपये रखी है। जबकि EQB 350 4M के 5 सीटर वेरिएंट की कीमत 77.5 लाख रुपये रखी गई है। तो वहीं EQB के 250+ वेरिएंट की कीमत 70.90 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

Advertisement

सिंगल चार्ज में 560km

Mercedes EQA 250+ में 70.5kWh बैटरी पैक मिलता है जो 188bhp और 385Nm का टॉर्क पैदा करता है। EQA की इलेक्ट्रिक मोटर इसे 8.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 160 kmpl है। जो एक बार चार्ज करने पर 560 किमी (WLTP) की रेंज प्रदान करती है। 100kW पर तेज़ DC चार्जिंग से बैटरी को केवल 35 मिनट में 10 से 80 % तक रिचार्ज किया जा सकता है।

Advertisement

डिजाइन और फीचर्स

मर्सिडीज-बेंज की नई EQA का डिजाइन इम्प्रेस करता है। इसे किसी भी साइड से देखो, ये वाकई खूबसूरत नज़र आती है। फ्रंट में नई ग्रिल दी गई है जिस पर तीन-अंकों वाला स्टार पैटर्न है। साथ ही इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील और चारों ओर फैलने वाली LED टेललाइट्स भी हैं जो रात में बेहतर सेफ्टी ऑफर करती है। आजकल इस तरह की टेललाइट्स काफी ट्रेंड में है। Mercedes EQA 250+ को 7 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें पोलर व्हाइट हाई-टेक सिल्वर, कॉसम ब्लैक, माउंटेन ग्रे, स्पेक्ट्रल ब्लू, पेटागोनिया रेड और माउंटेन ग्रे मैग्नो कलर शामिल हैं।

 Mercedes EQA 250+ के फीचर्स

  • 360 डिग्री कैमरा
  • विंडस्क्रीन डिस्प्ले (HUD)
  • डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • इलेक्ट्रिक बूट
  • 10.25 इंच की बड़ी स्क्रीन
  • 7 एयरबैग्स
  • 4 ड्राइव मोड्स
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

कुल मिलाकर ने मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी EQA को लॉन्च कर दिया है। अब जो लोग वैल्यू फॉर मनी इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने की सोच हैं तो उनके लिए यह अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: स्टॉक नहीं हुआ खत्म तो Maruti ने इस SUV पर दिया 3.30 लाख डिस्काउंट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो