WOW Family Car...रियर सीट पर बेड जैसी फील तो बूट बनेगा बच्चों का प्लेग्राउंड
MG Cloud Crossover EV car under 20 lakhs: इंडियन कार मार्केट में हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की भरमार है। लेकिन यहां क्रॉसओवर सेगमेंट की गाड़ियों में बड़ा गैप है, इसी गैप को पूरा करने MG मोटर्स अपनी नई कार लेकर आ रहा है। ये फैमिली कार बड़े बूट स्पेस और रियर सीट पर किसी हैचबैक कार के मुकाबले कम्फर्टेबल राइड देगी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं MG Cloud EV की। ये पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसके इंटीरियर को हाई क्लास लग्जरी फीचर्स के साथ ऑफर किया जा रहा है। आइए आपको इस कार के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।
कार में 37.9kWh और 50.6kWh दो बैटरी पैक
यह स्मार्ट कार 4295 mm लंबी है, कार की चौड़ाई 1850 mm की है। लंबे रूट पर आरामदायक सफर के लिए कार की हाइट 1652 mm दी गई है। ये कार एक्सटीरियर से दिखने में बेहद बड़ी और स्टाइलिश लुक देती है। इस कार में 2700 mm का व्हीलबेस दिया गया है, जिससे इंडियन सिटी में कम जगह पर इसे चलाने में दिक्कत नहीं होगी। इस कार में 37.9kWh और 50.6kWh दो बैटरी पैक दिया गया है। यह स्टाइलिश कार सिंगल चार्ज पर लगभग 460 km तक की ड्राइविंग रेंज देगी।
पैनारोमिक सनरूफ और एडवांस फीचर्स
MG Cloud EV में सीट बेल्ड रिमाइंडर, वायरलेस चार्जर और ओवर स्पीड अलर्ट जैसे एडवांस फीचर मिलेंगे। ये कार एलईडी फ्रंट लाइट, क्यूट लुक एसी वेंट, पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग के साथ ऑफर की जाएगी। कार में क्रूज कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कार में पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है, जो इसके लुक्स को एन्हांस करेगा। सेफ्टी के लिए इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और छह एयरबैग दिए गए हैं। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।
क्या होती है क्रॉसओवर कार, हैचबैक और एसयूवी से कैसे अलग?
फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि ये कार नवंबर 2024 में लॉन्च होगी। अनुमान है कि यह कार शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर की जाएगी। कार में हाई पिकअप के लिए 134 hp की पावर मिलेगी। कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और एसी वेंट मिलेगा। यहां आपको बता दें कि क्रॉसओवर कार रियर से हैचबैक कार से बड़ी होती हैं, इनकी सीट हाइट एसयूवी से कम और हैचबैक से कुछ बड़ी होती है। इस कार में 606 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है, जिसमें पूरी फैमिली का सामान लेकर लंबी दूरी रास्ते पर सफर कर सकते हैं।
MG Cloud EV में मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स
- कार में एलईडी डीआरएल और स्प्लिट एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को बढ़ाते हैं।
- इसमें स्टाइलिश ग्रिल मिलती है।
- ये कार फ्रंट फेंडर में चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है।
- ये कार फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और डोर-माउंटेड ORVMs के साथ मिलेगी।
MG Cloud के बारे में ये भी जानें
- कार में डुअल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं।
- एमजी ने अपनी इस कार में 8.8 इंच का डिजिटल मीटर दिया है।
- ये कार फ्लोटिंग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।
- कार में 360-डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें आती हैं।
- बाजार में BYD Atto 3 और Tata Nexon ईवी से कम्पीट करेगी।
ये भी पढ़ें: Honda की इस कार को देख भूल जाओगे Maruti Wagon R, हाइब्रिड इंजन और एडवांस फीचर्स
ये भी पढ़ें: हर महीने हजारों में बिक रही Tata की ये 5 Seater Car, 26 की माइलेज और 6.12 लाख है कीमत
ये भी पढ़ें: Maruti की इस कार में 25 की माइलेज, 8.34 लाख है कीमत, जानें शानदार फीचर्स