होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

27km का माइलेज, 5.32 लाख से कीमत शुरू, बड़ी फैमिली के लिए सबसे सस्ती 7 सीटर कारें

Cheapest 7 seater cars: अगर आप अपनी के लिए एक सस्ती 7 सीटर कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन लेकर आये हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
09:42 AM Dec 25, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Affordable 7 seater cars:  जब से बजट सेगमेंट में किफायती 7 सीटर कारें आने लगी हैं तब से फैमिली क्लास के बीच इनकी डिमांड काफी बढ़ने लगी है। अब लोग हैचबैक और सेडान कार छोड़कर इन सस्ती 7 सीटर कारों की तरफ जा रहे हैं। यही सोचकर कार कंपनियां भी अब इसी सेगमेंट में पहले की तुलना में ज्यादा फोकस करने लगी हैं। अगर आप भी एक किफायती 7 सीटर कार अपनी फैमिली के लिए खरीदने जा रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ शानदार ऑप्शन बता रहे हैं जो आपके लिए फायेमंद साबित हो सकते हैं।

Advertisement

Maruti Suzuki Ertiga

मारुति सुजुकी अर्टिगा एक भरोसेमंद 7 सीटर कार है। काफी समय से यह भारत में बिक रही है। हर महीने यह बिक्री में अव्वल भी रहती है। अर्टिगा की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है। अर्टिगा में 5 बड़े और 2 छोटे बच्चे  आसानी से बैठ सकते हैं। इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 102 bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क ऑफर करता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

अर्टिगा में  CNG  का भी ऑप्शन मिलता है। माइलेज की बात करने तो पेट्रोल मोड पर यह 20.51kmpl की माइलेज देती है जबकि CNG पर 26 km/kg की माइलेज देती है। अर्टिगा में ड्यूल एयरबैग्स, ABS EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, लोड लिमिटर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।अर्टिगा की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है।

Advertisement

Renault Triber

Renault Triber  में 7 लोगों के बैठने की जगह है। इसमें 5 2 सीटिंग का लेआउट है। इसमें 5 बड़े और 2 छोटे बच्चे आसानी से बैठ सकते हैं। इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। स्पेस की इसमें कोई कमी नहीं है। लेकिन इसके बूट में आपको जगह नहीं मिलेगी।

डेली उसे के लिए ट्राइबर एक बढ़िया गाड़ी है। सेफ्टी के लिए  Dual एयरबैग्स और EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं, साथ ही इसकी बॉडी भी बेहद मजबूत है। इंजन की बात करें तो Triber में 999cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 PS पावर और 96 Nm टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। ट्राइबर की माइलेज 20 kmpl है।

Maruti Suzuki Eeco

मारुति सुजुकी ईको सबसे किफायती 7 सीटर कार है। इसमें स्पेस अच्छा मिल जाता है। लेकिन सीटें आरामदायक नहीं है। सेफ्टी के लिए  Maruti Eeco के लिए इसमें  Dual एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर्स, ड्राइवर और पैसेंजर साइड एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स खास हैं।

परफॉरमेंस के लिए  इसमें 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क ऑफर करता है। इसमें CNG अक अभी ऑप्शन दिया हुआ है। पेट्रोल मोड पर यह कार 20 kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज देती है। इस गाड़ी में लगा यह इंजन  हर मौसम में यह इंजन अच्छा प्रदर्शन करता है। ईको की कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: आखिर Honda-Nissan ने क्यों मिलाया हाथ? जानिये सबसे बड़े कारण

Open in App
Advertisement
Tags :
Affordable 7 seater carsCheapest 7 seater cars
Advertisement
Advertisement