whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

80km की माइलेज, 45 हजार कीमत, नवरात्रि में खरीदें ये सबसे सस्ती बाइक्स

Affordable bikes: नवरात्रि के इस मौके पर अगर आप सस्ती और किफायती बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ शानदार ऑप्शन लेकर आये हैं जो आपके लिए वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकते हैं।
01:22 PM Oct 08, 2024 IST | Bani Kalra
80km की माइलेज  45 हजार कीमत  नवरात्रि में खरीदें ये सबसे सस्ती बाइक्स

Most Affordable bikes: भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा है । टू-व्हीलर्स कंपनियां भी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए नए-नए ऑफ़र लेकर आ रही हैं। नवरात्रि के इस मौके पर अगर आप सस्ती और किफायती बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ शानदार ऑप्शन लेकर आये हैं जो आपके लिए वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकते हैं। यहां हम आपको जिन बाइक्स के बारे में बता रहे हैं उनकी कीमत 45 हजार रुपये से शुरू होती है।

Advertisement

TVS Sport

Advertisement

सस्ती और बढ़िया माइलेज वाली बाइक की लिस्ट में TVS Sport का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इस बाइक का डिजाइन स्पोर्टी है। इंजन की बात करें तो इसमें 110cc का इंजन लगा है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स लैस है। इसमें लगी ET-Fi टेक्नोलॉजी से फ्यूल की खपत कम होती है। एक लीटर में यह 70km तक की माइलेज ऑफर करती है। इस बाइक में बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। इसके फ्रंट व्हील में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर व्हील में 110 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। राजस्थान में TVS Sport ES की एक्स शोरूम कीमत 59,431 रुपये है। डेली यूज़ से लेकर हाईवे पर भी यह बाइक निराश होने नहीं देती।

Advertisement

Honda Shine 100

100cc बाइक सेगमेंट में होंडा शाइन 100 आपके लिए वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती है। इस बाइक में 98.98 cc का इंजन लगा है जो 5.43 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर में यह बाइक 65km की माइलेज ऑफर करतीं है। डेली यूज़ के लिए तो यह बाइक शानदार है ही साथ ही लंबी दूरी पर जाना पड़े तो भी यह बाइक निराश होने का मौका नहीं देती। इस बाइक कीमत 65,000 रुपये है। यह कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है जिसकी वजह से अच्छी ब्रेकिंग मिलती है। बाइक की सीट सॉफ्ट है ऐसे में ज्यादा देर बैठने पर भी कोई दिक्कत नही होती।

Hero HF100

हीरो मोटोकॉर्प की HF100 एक कम बजट वाली बकोई दिक्कत नहीं होती। यह बेहद सिंपल लू में है और इसमें लगी सीट आरामदायक है। इसके सस्पेंशन काफी सॉलिड है जिसकी वजह से खराब रास्तों को आसानी से पार कर सकते हैं। इंजन की बात करें तो बाइक में 100cc का इंजन लगा है जो 8.02 PS की पावर देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक में एक लीटर में 70 किलोमीटर की माइलेज ऑफर कर सकती है।

TVS XL 100

अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं जिसे आप अपने पर्सनल और बिज़नस में भी इस्तेमाल कर सके तो TVS XL 100 का आपके लिए है। TVS XL 100 को आप मोपेड के नाम से भी बुला सकते है। इंजन की बात करें तो 99.7 cc का फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 4.3 bhp की पावर और 6.5 Nm का टार्क देता है। ARAI के मुताबिक ये बाइक 80 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। इसका पे-लोड 130 किलोग्राम है। इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है। TVS XL 100 की कीमत 45 हजार रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 25,000 का डिस्काउंट, फुल चार्ज में 157km की मिलेगी रेंज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो