whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

BYD ने केवल 11.50 लाख रुपए में उतारी 35km की माइलेज वाली कार, फुल टैंक में चलेगी 2100km

BYD ने अपनी दो नई हाइब्रिड कारों से पर्दा उठाया है जिनकी कीमत 11.50 लाख रुपए है। ये कारें पेट्रोल और बैटरी दोनों पर चलेंगी। एक लीटर में 35 किलोमीटर की रेंज ऑफर करने का दावा करती हैं।
11:25 AM May 31, 2024 IST | Bani Kalra
byd ने केवल 11 50 लाख रुपए में उतारी 35km की माइलेज वाली कार  फुल टैंक में चलेगी 2100km

इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD इस समय तेजी से पॉपुलर हो रही है। कंपनी कम कीमत में शानदार रेंज वाली कारें बाजार में उतार रही है। अपने एक इवेंट में कंपनी ने नई BYD Qin L DM-i और सील 06 DM-i कारों को पेश किया है। ये दोनों ही पेट्रोल हाइब्रिड सेडान हैं।

Advertisement

BYD Qin L DM-i में 5 वेरिएंट मिलते हैं और इसकी कीमत 99,800 yuan (करीब 11.50 लाख रुपये) से लेकर 139,800 yuan (करीब 16.10 लाख रुपये)है।  Seal 06 DM-I की भी कीमतें सेम हैं लेकिन इसके ट्रिम को अलग नाम दिया गया है। ये दोनों ही पेट्रोल हाइब्रिड सेडान हैं। इनकी माइलेज 35 Kmpl है और फुल चार्ज में ये 2100 किलोमीटर चलेंगी।

Advertisement

कीमत और वैरिएंट

DM-i लीडिंग (80 Kms)

  • कीमत: 99,800 युआन
  • कीमत :11.50 लाख रुपये

DM-i ट्रांसेंडेंस (80 Kms)                

  • कीमत: 1,09,800 युआन
  • कीमत: 12.65 लाख रुपये

DM-i लीडिंग(120 Km)

  • कीमत: 1,19,800  युआन
  • कीमत: 13.80 लाख रुपये

DM-i ट्रांसेंडेंस (120 Km) 

  • कीमत:1,29,800 युआन
  • कीमत:14.95 लाख रुपये

DM-i एक्सीलेंस (120 Km)

  • कीमत:1,39,800 युआन
  • कीमत:16.10 लाख रुपये

डायमेंशन और सस्पेंशन

Advertisement

नई BYD Qin L DM-i और सील 06 DM-i कारों में एक ही तरह के डायमेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इनके फ्रंट में  मैकफर्सन और रियर मेंई-टाइप फोर-लिंक इंडिपेंडेंट सस्पेंशन दिए गये हैं


खास बात ये है कि दोनों सस्पेंशन हर तरह के रास्तों को आसानी से पार कर जाते हैं और कार में बैठे लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी। इनमें छोटी और बड़ी स्प्रिंग्स का भी इस्तेमाल हुआ है। दोनों कारें 5 मीटर से कम लम्बाई (4,830mm) वाली हैं औए इनका व्हील बेस 2,790mm है।

इंजन और पावर

इंजन की करें तो इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल (PHEV) इंजन दिया है, जो 100 PS और 126 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ICE इंजन को 10.08 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है, जो 163 PS इलेक्ट्रिक मोटर को पावर सप्लाई करता है। लोअर वैरिएंट की रेंज 80 किमी (CLTC) है। NEDC मोड में Qin L की माइलेज 35 kmpl और CLTC मोड में 100 km है।

यह भी पढ़ें: Hero Splendor Plus Xtec Vs TVS Radeon: आपके लिए कौन सी बाइक रहेगी बेस्ट? जानें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो