आज लॉन्च होगी नई Jawa 42, रॉयल एनफील्ड के लिए बन सकती है मुसीबत!
New Jawa 42: रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने के लिए अब टू-व्हीलर कंपनी जावा (Jawa) ने पूरी तैयारी कर ली है। 3 सितंबर को कंपनी अपनी मौजूदा बाइक Jawa 42 का नया वर्जन पेश करने जा रही है। नई अपडेटेड जावा 42 में कई बड़े बदलाव तो देखने को मिलेंगे ही, साथ ही दावा किया जा रहा है कि इस बार रॉयल एनफील्ड को काफी टक्कर भी मिलने वाली है। अगर आप भी जावा फैन हैं और कर रहे हैं इस बाइक का इंतजार तो आइये जानते हैं क्या कुछ होगा खास नए मॉडल में...
इंजन में बड़ा बदलाव
नई Jawa 42 के 2024 वर्जन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं इसके इंजन को भी अपडेट किया जाएगा। इस बाइक में 350cc इंजन मिलेगा जो पहले से एडवांस्ड होगा। फिलहाल यह बाइक 294cc इंजन के साथ उपलब्ध है जो 22 bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क बनाता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। नई बाइक रॉयल एनफील्ड, होंडा CB350 और बनेली इंपीरियल जैसी बाइक्स को चुनौती मिलेगी। नई Jawa 42 उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की है जो बाइक से कम लंबी दूरी तय करते हैं।
नए बदलाव
बाइक का डिजाइन क्लासिक स्टाइल में होगा। नई Jawa 42 की कीमत 1.75 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। नए मॉडल में इस बार नए कलर्स को शामिल किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक को नई चेसिस और नए फ्रेम के साथ पेश किया जा सकता है। बाइक में नया डिजिटल स्पीडोमीटर मिलेगा जो ब्लूटूथ फीचर्स से लैस होगी। सेफ्टी के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा मिलेगी।
मौजूदा Jawa 42 में फिलहाल तीन वेरिएंट मिलते हैं और इसके बेस मॉडल में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया जा रहा है। बाकी अन्य दोनों मॉडल में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है। इसके मिड और बेस मॉडल में स्पोक व्हील्स दिए जाते हैं और टॉप वेरिएंट में एलॉय व्हील्स मिल रहे हैं। मौजूदा मॉडल में भी डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है।
Jawa 42 New Variant Teased With Sporty Avatar – Launch Tomorrow https://t.co/U077RsTYjS pic.twitter.com/2v0gwyZrh1
— RushLane (@rushlane) September 2, 2024
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा आमना-सामना
नई Jawa 42 का सीधा मुकाबला हंटर 350 से होगा। बाइक में 349cc का इंजन दिया है जो 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क देता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रतिघंटा है।Hunter 350 का वजन 181 kg है। Hunter 350 की कीमत 1.49 रुपये से शुरू होती है। बाइक का डिजाइन अच्छा है लेकिन यह बहुत ज्यादा इम्प्रेस भी नहीं कर पाती है।
यह भी पढ़ें: 25km की माइलेज देने वाली ये दो कारें हुईं सस्ती! ग्राहकों की हुई मौज