होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

लॉन्च से पहले कैमरे में कैद हुई नई Maruti Dzire, 11 नवंबर को होगी लॉन्च

नई Maruti Dzire भारत में 11 नवंबर को होगी लॉन्च होगी लेकिन लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ तस्वीरें लीक हो गई है जिसमें इसके फ्रंट और रियर लुक डिटेल्स देखने को मिली ।
12:35 PM Oct 30, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Next Gen Maruti Dzire: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी फेसलिफ्ट Dzire अगले महीने 11 तारीख (11 नवंबर, 2024) को भारत में लॉन्च की जाएगी। लगातार इस कार से जुड़ी जानकारी हम आप तक पहुंचा रहे हैं। लॉन्च से पहले मारुति सुजुकी ने नई डिजायर को अब डीलरों के पास पहुंचाना शुरू कर दिया है और इसी दौरान गलती से नई डिजायर कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान इस कार के फ्रंट और रियर डिजाइन की डिटेल्स सामने आई है। आइए जानते हैं नए मॉडल में क्या खास और नए देखने को मिलने वाला है।

Advertisement

New Maruti Dzire: अब हुई पहले से बेहतर

नई डिजायर की फोटो को देखकर इसके डिजाइन की पूरी डिटेल्स सामने आ गई हैं।इस बार इसके फ्रंट में नया डिजाइन देखने की मिलेगा। यहा इसकी फ्रंट ग्रिल, बोनट और बम्पर देखने को मिलते हैं। इसमें एक होरिजेंटल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल दी गई है, जो स्विफ्ट के हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल अलग है। इतना ही नहीं इसमें क्रोम स्ट्रिप भी है।

नई डिजायर में अब स्लीक एलईडी हैडलाइट्स दी है, जो होरिजेंटल DRLs के साथ है। इसके अलावा नई डिजायर में नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। पीछे की तरफ नई डिजायर में वाई-शेप की एलईडी टेल लाइट्स दी गई है, जो क्रोम एलिमेंट से जुड़ी हुई दिख रही है। इस बार नई डिजायर के डिजाइन पर काफी काम किया है जो साफ़ दिखता है।

Advertisement

New Maruti Dzire:मिल सकते है ये फीचर्स

नई डिजायर के बाहरी डिजाइन में तो काफी बदलाव किये गये हैं। और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसके केबिन में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। यहां आपको नई स्विफ्ट जैसा इंटीरियर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा नई डिजायर में मौजूदा की तरह ही डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम देखने के लिए मिल सकते हैं।

इतना ही नहीं नई डिजायर में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसमें सनरूफ की भी सुविधा मिलगी है। अगर ऐसा होता है तो इस फीचर वाली सेगमेंट की पहली सबकॉम्पैक्ट सेडान बन जाएगी।सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फेध्र्स देखने के लिए मिल सकता है।

नया इंजन, बेहतर माइलेज

डिजायर नई में नया Z-Series इंजन मिलेगा जो नई डिजायर में नया Z-Series का 3 सिलेंडर इंजन मिलेगा जो करीब 82 hp और 112 Nm का टॉर्क ऑफर करेगा। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस होगा। यही इंजन इस समय मौजूदा स्विफ्ट को भी पावर ऑफर करता है। Z-Series का ये इंजन, स्विफ्ट में भी लगा है तो, इस इंजन से 26kmpl की माइलेज ऑफर करता है। ऐसे में माना जा रहा है कि यही इंजन डिजायर में लगने के बाद करीब 25km से 27kmpl तक की माइलेज ऑफर कर सकता है।

CNG में भी आएगी नई डिजायर!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई डिजायर का CNG वर्जन भी भारत में किया किया जाएगा। सोर्स के मुताबिक नई डिजायर CNG मोड पर 30-32km/kg तक की माइलेज ऑफर कर सकती है। लेकिन जहां टाटा अपनी कारों में Twin CNG टैंक ऑफर कर रही है तो वहीं मारुति सुजुकी अभी भी एक बड़ा CNG टैंक अपनी कारों शामिल कर रही है। उम्मीद है इस बार नई डिजायर में भी twin CNG टैंक में पेश किया जा सकता है।

एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स

नई डिजायर में इस बार सेफ्टी पर खास ध्यान दिया गया है। इस बार नई डिजायर में पहली बार 6 एयरबैग्स देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं इसमें ADAS (Advanced Driving Assistance Systems) को सेफ्टी फीचर्स मिल सकता है। पहली बार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा नए मॉडल में सनरूफ को भी जगह मिल सकती है।

कितनी होगी कीमत ?

मौजूदा समय डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 6.56 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन अब नए मॉडल में कई सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया जा रहा है ज्सिकी वजह से गाड़ी की कॉस्ट बढ़ जागती है। नए मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj पर बहन के लिए ये 4 स्कूटर हैं परफेक्ट गिफ्ट, फीचर देखते ही चुन लेंगे आप

Open in App
Advertisement
Tags :
Auto NewsMaruti SuzukiNew Maruti Dzire
Advertisement
Advertisement