whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नई Maruti Dzire अगले महीने होगी लॉन्च! पहली बार मिलेगा ये खास फीचर, 30km की मिलेगी माइलेज

New Dzire Launch: मारुति सुजकी नई फेसलिफ्ट डिजायर को अगले महीने (October) लॉन्च करेगी। दिवाली से ठीक पहले कंपनी करेगी बड़ा धमाका करेगी। फेस्टिव सीजन से ठीक पहले नए मॉडल लॉन्च कर कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने की कोशिश करेगी।
01:16 PM Sep 20, 2024 IST | Bani Kalra
नई maruti dzire अगले महीने होगी लॉन्च  पहली बार मिलेगा ये खास फीचर  30km की मिलेगी माइलेज

Maruti Suzuki New Dzire: देश की सबसे बड़ी कार निर्मता कंपनी मारुति सुजुकी अलगे महीने अपनी पॉपुलर सेडान कार डिजायर का नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है। कई बार यह कार टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी है। पहली बार इसमें सनरूफ की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं नए मॉडल के डिजाइन से लेकर इसके केबिन और इंजन तक में बदलाव किये जा सकते हैं। भारत में जितनी भी कॉम्पैक्ट सेडान कारें हैं उन सबमें डिजायर सबसे ज्यादा बिकती है।

Advertisement

कब होगी लॉन्च?

सोर्स के मुताबिक मारुति सुजकी नई फेसलिफ्ट डिजायर को अगले महीने (October)  लॉन्च करेगी। दिवाली से ठीक पहले कंपनी करेगी बड़ा धमाका करेगी। फेस्टिव सीजन से ठीक पहले नए मॉडल लॉन्च कर कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने की कोशिश करेगी। लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से अभी तक लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नही मिली है। आइये जनाते हैं नए मॉडल में क्या कुछ खास और नया आपको देखने को मिलेगा।

Advertisement

Z-Series का इंजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई डिजायर के इस बार नया Z-Series का 3 सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 82 hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क देगा। यही इंजन इस समय Swift को पावर दे रहा है, जिसकी माइलेज करीब 26kmpl है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यही इंजन डिजायर में लगने के बाद करीब 25km तक की माइलेज ऑफर कर सकता है।

यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस होगा। नई डिजायर को CNG में भी पेश किया जाएगा, जिसकी माइलेज 30km/kg तक हो सकती है।  लेकिन कार में सिंगल CNG टैंक ही दिया जाएगा। अभी तक मारुति सुजुकी के पास Twin CNG टैंक जैसी खूबी नहीं है।

Advertisement

ADAS के साथ आ सकती है नई डिजायर

नई डिजायर में सेफ्टी के लिए कार में ADAS (Advanced Driving Assistance Systems) सेफ्टी फीचर्स मिल सकता है। पहली बार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है। वैसे आपको बता दें कि मारुति अगले कुछ सालों में सभी कारों को हाइब्रिड करेगी। लेकिन यदि ऐसा होता है तो फिर कारें महंगी भी हो सकती हैं।

Maruti Swift Dzire

मौजूदा डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 6.56 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन नई डिजायर की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। नई डिजायर को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें सेफ्टी के लिए  6 एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट व्हील ड्राइव, 4 पावर विंडो और ब्लैक केबिन मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: 4 अक्टूबर को Nissan करेगी बड़ा धमाका! लॉन्च करेगी सबसे सस्ती SUV, टाटा पंच की बढ़ेगी टेंशन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो