New Maruti Dzire Launched: 6.79 लाख रुपये कीमत, 34km की माइलेज, लॉन्च हुई नई डिजायर
New Maruti Dzire launched: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार नई डिजायर को लॉन्च कर दिया है। डिजायर कंपनी की पहली कार है इसे सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है। नई डिजायर पेट्रोल और CNG में आई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है।
Maruti Suzuki Dzire: कीमत और वेरिएंट
- Dzire LXi: 6.79 लाख रुपये
- Dzire VXi: 7.79 लाख रुपये
- Dzire ZXi: 8.89 लाख रुपये
- Dzire ZXi+9.96 लाख रुपये
- Dzire AGS VXi: 8.24 लाख रुपये
- Dzire AGS VXi: 934 लाख रुपये
- Dzire AGSZXi+:10.14लाख रुपये
- Dzire CNG VXi: 8.74 लाख रुपये
- Dzire CNG ZXi: 9.84 लाख रुपये
नई डिज़ायर की माइलेज रिपोर्ट
- Dzire 1.2-लीटर पेट्रोल, 5 MT: 24.79 kmpl
- Dzire 1.2-लीटर पेट्रोल, 5 AMT: 25.71 kmpl
- Dzire 1.2-लीटर पेट्रोल+CNG, 5 MT: 33.73 km/kg
नई मारुति डिजायर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-मैनुअल और 5-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं, इसके CNG पावरट्रेन के साथ वैकल्पिक हाइब्रिड पेट्रोल केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।
सेफ्टी में मिली 5 स्टार रेटिंग
लॉन्च से पहले ही नई मारुति सुजुकी डिजायर को ग्लोबल NCAP की ओर से Crash Test किया गया है। G-NCAP की वेबसाइट के मुताबिक Maruti Dzire 2024 की जिस यूनिट का टेस्ट किया गया है उसे भारत के लिए बनाया गया है। नई Dzire को अलग-अलग एंगल में Crash Test किया गया। जिसके बाद इसे सेफ्टी के मामले में इसे 5 स्टार मिले अंक हासिल हुए हैं।
खास बात यह है कि यह कंपनी की पहली ऐसी गाड़ी है जिसे सुरक्षा के लिए पूरे 5 अंक दिए गए हैं। Maruti Dzire के Crash Test के बाद इसे एडल्ट के लिए 34 में से 31.24 अंक हासिल हुए हैं। वहीं चाइल्ड की सुरक्षा में भी इसे 49 में से 39.20 अंक दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई डिजायर में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलते हैं, इसके अलावा इसमें EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टमम, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सुजुकी हार्टेक्ट बॉडी, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।