whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नई Renault Duster के लिए करना होगा अभी और इतंजार, कंपनी ला रही है ये दो नई कारें

New Renault Duster फैन्स के लिए बुरी खबर है... फिलहाल भारत में इस गाड़ी का लॉन्च टल गया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी नई डस्टर को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश कर सकती है।
10:15 AM Jan 09, 2025 IST | Bani Kalra
नई renault duster के लिए करना होगा अभी और इतंजार  कंपनी ला रही है ये दो नई कारें

Renault Duster Update: भारत में काफी लम्बे समय से नई Renault Duster का इंताजर किया जा रहा है। लगातार इसके वीडियो लीक हो रहे हैं। टेस्टिंग के दौरान भी इस गाड़ी को कई बार देखा जा चुका है। अपने समय में नंबर वन पर रह चुकी डस्टर के लिए लोगों का दिल आज भी धड़कता है। लेकिन डस्टर फैन्स के लिए बुरी खबर है... फिलहाल भारत में इस गाड़ी का लॉन्च टल गया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी नई डस्टर को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश कर सकती है। लेकिन इसके लॉन्च और बिक्री के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना भी पड़ सकता है। वहीं इस साल कंपनी Triber और Kiger के Facelift मॉडल भी लॉन्च करेगी।

Advertisement

Renault Duster में देरी

नई डस्टर के भारत में लॉन्च होने में अभी और देर लगने वाली है। नई जेनरेशन Renault Duster  को इस साल भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। इसके पहले उम्मीद लगाईं जा रही थी कि  कंपनी इस नए मॉडल को इस साल लॉन्च करेगी। लेकिन अब सोर्स के मुताबिक नई डस्टर इस साल एक अंत तक या फिर 2026 में लॉन्च की जा सकती है। माना जा रहा है कि लॉन्च से पहले कंपनी इस कार से पर्दा उठा सकती है। आपको बात दें कि साल 2012 में डस्‍टर को लाया गया था बाद में इसे बंद का दिया गया था।

Advertisement

Advertisement

Triber और Kiger के Facelift

जानकारी के मुताबिक इस साल Renault की तरफ से Triber और Kiger के Facelift मॉडल आ सकते हैं। ऑटो एक्सपो 2025 में इन दोनों गाड़ियों से पर्सा उठ सकता है। दोनों मॉडल के डिजाइन और एक्‍सटीरियर में काफी नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इनमें नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा। लेकिन इनके इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा।

इनसे है मुकाबला

नई Kiger का सीधा मुकाबला भारत में मौजूदा Maruti Ertiga और Kia Carens जैसी फैमिली कार्स से होगा। इसके अलावा कंपनी की Kiger अपने नए अवतार में Tata Punch, Nissan Magnite, Kia Sonet और Hundai Exter से होगा। नए फीचर्स के साथ आने वाली नई Kiger की कीमत करीब 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios, Venue और Verna के नए वेरिनेट हुए लॉन्च, नए फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो