TVS Apache का नया Black Dark Edition भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1.20 लाख
TVS Apache RTR 160 Blaze: बाइक लवर्स के लिए टीवीएस मोटर ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक Apache RTR 160 का नया Blaze Black Dark Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात करें तो RTR 160 4V ब्लैक एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये रखी है जबकि RTR 160 ब्लैक एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये है। अब इस कीमत में ग्राहकों को क्या कुछ खास फीचर्स मिलने वाले हैं आइये जानते हैं।
इंजन और पावर
नई Apache RTR 4V 160 Black Dark Edition के इंजन की बात करें तो इसमें वही इंजन दिया गया है जो रेगुलर मॉडल को पावर देता है। बाइक में 159.7 cc का इंजन लगा है जो 17.6PS की पावर और 14.73Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। कंपनी का दावा है कि 160cc सेगमेंट में जितनी भी बाइक्स इस समय बाजार में मौजूद हैं उन सब में सबसे ज्यादा पावर नई RTR 4V 160 बाइक में ही है।
फीचर्स
TVS Apache RTR 160 4V ब्लैक एडिशन में ब्लैक पेंट स्कीम और LOGO के अलावा कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है। बाइक का बॉडी पेंट ब्लैक कलर (Glossy Black) में है। ब्लैक कलर में यह बाइक बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है। बॉडी टैंक ज्यादा बोल्ड नज़र आ रहा है। बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है जिसमें कई जानकारियां मिलती हैं इसमें आपको Turn-by-Turn नेविगेशन, लो फ्यूल वार्निंग, lean एंगल मोड, क्रैश अलर्ट और कॉल/SMS जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ब्रेकिंग
बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में 270mm petal डिस्क बेक की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही यह बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से भी लैस है। इसके दोनों टायर्स 17 इंच साइज़ में आते हैं। इस बाइक का कुल कर्ब वजन 139kg है। इसकी टॉप स्पीड 107kmph है।
डायमेंशन
- लम्बाई: 1105mm
- ऊंचाई: 2085mm
- चौड़ाई: 730mm
- व्हीलबेस: 1300mm
- ग्राउंड क्लीयरेंस: 180mm
- हीट हाईट: 790mm
यह भी पढ़ें: टाटा चली महिंद्रा की राह, अब Nexon में भी मिलेगा सबसे बड़ा सनरूफ