whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

TVS Jupiter 110 या Honda Activa 6G, कौन सा स्कूटर आपके लिए बेस्ट?

New Jupiter 110 Vs Activa 6G: होंडा एक्टिवा को कड़ी टक्कर देने के लिए अब आ गया है नया जुपिटर, यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन दोनों में से कौन सा स्कूटर वैल्यू फॉर मनी है...
09:46 AM Aug 24, 2024 IST | Bani Kalra
tvs jupiter 110 या honda activa 6g  कौन सा स्कूटर आपके लिए बेस्ट

TVS Jupiter 110 Vs Honda Activa: इस समय भारत में एंट्री लेवल स्कूटर सेगमेंट में कई अच्छे मॉडल आपको देखने को मिल जायेंगे लेकिन दो ऐसी स्कूटर हैं जो पिछले कई सालों से टॉप पोजीशन पर हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं Honda Activa और TVS Jupiter के बारे में... यहां पहले नंबर पर एक्टिवा तो दूसरे नंबर पर जुपिटर रहता है।

लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि एक्टिवा का ताज खतरे में है क्योंकि अब टीवीएस ने नए जुपिटर को लॉन्च कर दिया है और वो भी ऐसे फीचर्स के साथ जो एक्टिवा समेत इस सेगमेंट के किसी और स्कूटर में नहीं मिलेंगे। अब ऐसे में इन दोनों स्कूटरों के बीच मुकाबला काफी जबरदस्त होने वाला है और ग्राहकों के मन भी यही सवाल है कि अब किस स्कूटर को खरीदना फायदेमंद होगा? आइये जानते हैं...

डिजाइन और फील

होंडा एक्टिवा 6G में काफी समय से कोई बदलाव देखने को नहीं मिले। जबकि टीवीएस का जुपिटर 110 अब नए अंदाज में आ चुका है। सिंपल भाषा में बोले तो जुपिटर ने अपने नये अंदाज से एक्टिवा को चिंता में डाल दिया, क्योंकि नया जुपिटर न सिर्फ डिजाइन से फ्रेश और नया है बल्कि फीचर्स के मामले में भी यह एक्टिवा से अब काफी आगे निकल चुका है। नया जुपिटर अब नए डिजाइन में है जबकि एक्टिवा वही पुराने अंदाज में ऐसे में जुपिटर एक सही ऑप्श साबित होगा।

फीचर्स में कौन आगे ?

नए Jupiter 110 में इस बार की कई बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा गया है। जुपिटर के फ्रंट में इनफिनिटी LED लैंप, LED हेडलैंप, LED टेललाइट, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया, मोबाइल चार्जिंग सुविधा, फाइंड माई व्‍हीकल, डिस्‍टेंस टू एंपटी, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, वॉयस असिस्‍ट और हजार्ड लाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं जबकि होंडा एक्टिवा में इस तरह के फीचर्स बहुत कम हैं।  फीचर्स के मामले में नए जुपिटर को कड़ी टक्कर दे पाना फिलहाल होंडा एक्टिवा के लिए मुश्किल है।

इंजन और पावर

नए Jupiter110 स्‍कूटर में अब नया इंजन लगा दिया है। इस स्कूटर में 113.3cc का सिंगल सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्‍शन तकनीक के साथ आता है और 5.9kw की पावर और 9.8 NM का टॉर्क ऑफर करता। इसमें CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।

इसकी टॉप स्‍पीड 82kmph है। वहीं होंडा Activa में 109.51cc का फोर स्‍ट्रोक Si इंजन मिलता है। जिससे स्‍कूटर को 5.77kw की पावर और 8.90 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यहां नए जुपिटर का इंजन न सिर्फ एडवांस्ड है बल्कि पावरफुल भी है।

डायमेंशन

TVS Jupiter 110 की लंबाई 1848mm, चौड़ाई 665mm, ऊंचाई 1158mm और व्‍हीलबेस 1275mm है। पेट्रोल के साथ इसका कुल वजन 105 किलोग्राम है। वहीं Honda Activa110 की लंबाई 1833mm, चौड़ाई 697mm, ऊंचाई 1156mm और व्‍हीलबेस 1260mm एमएम रखा गया है। स्‍कूटर की ग्राउंड क्लियरेंस 162mm है। इसका वजन 106 किलोग्राम है।

कीमत

टीवीएस नये Jupiter 110 की एक्‍स शोरूम कीमत 73,700 रुपये है जबकि Honda Activa 6G की कीमत 76684 रुपये से शुरू होती है। कीमत में थोड़ा फर्क ही जो साफ़ नज़र आता है। ऐसे में Jupiter 110 आपके लिए राईट चॉइस बन सकता है।

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar Roxx: क्या SUV सेगमेंट की रॉक स्टार बनेगी नई थार? जानें

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो