नई Maruti Swift पर आया ‘दिल’, बुक करने से पहले 7 लाख से शुरू होने वाली Hyundai Exter के जानें फीचर्स
News Maruti Swift 2024 camparision with Hyundai Exter: बाजार में मिड सेगमेंट प्राइस रेंज गाड़ियों के कई ऑप्शन अवेलेबल हैं। इनमें सीएनजी के साथ लेटेस्ट ट्रेंडी लुक और फीचर्स मिलते हैं।
इसी सेगमेंट में नई Maruti Swift 2024 को लॉन्च किया गया है, जिसमें कंपनी ने नई ग्रिल, हेडलाइट और हाइब्रिड इंजन दिया है। यह कार कंपनी के नए जेड सीरीज इंजन के साथ पेश की गई है। इसी के टक्कर की मार्केट में एक और कार है Hyundai Exter, जिसमें स्टाइलिश लुक और सीएनजी इंजन ऑप्शन मिलता है। आइए आपको दोनों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Swifting is so much more than driving. It's a feeling of love and community that you share with other Swifters. #MarutiSuzukiArena #EpicNewSwift #Swifting #TimeToGoSwifting pic.twitter.com/CuXDfcvXe6
— Maruti Suzuki Arena (@MSArenaOfficial) May 9, 2024
नई Maruti Swift की कीमत बेहद कम
मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार को शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये में लॉन्च किया है। इसका टॉप मॉडल 9.64 लाख रुपये में दिया जा रहा है। बता दें यह दोनों एक्स शोरूम प्राइस हैं। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह थ्री सिलेंडर इंजन है, जिससे सड़क पर चलते हुए ड्राइवर को हाई पिकअप मिलती है। कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल हिल्ड असिस्ट और छह एयरबैग जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
Swift में यह फीचर्स भी
- कार में 6 वेरिएंट मिलेंगे।
- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और लो फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर
- की-लैस एंट्री और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
- डिजिटल ड्राइवर कलस्टर और हाई स्पीड अलर्ट
- पावर विंडो और टिल्ट स्टेयरिंग ऑप्शन
- 82hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क
- मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
Hyundai Exter में हाई पावर इंजन
इस कार का बेस मॉडल 7.05 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। कार का सीएनजी वर्जन शुरुआती कीमत 9.65 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस स्टाइलिश कार में 1.2-लीटर का पावरफुल इंजन दिया गया है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं।
Exter में मिलते हैं यह खास फीचर्स
- टॉप मॉडल में डैशकैम और सनरूफ ऑफर की जा रही है।
- 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क
- 8 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- रियर पार्किंग सेंसर और चाइल्ड एंकरेज सिस्टम
- पांच ट्रिम और अलॉय व्हील