whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पहली बार नई Maruti Dzire में मिलेगा Hyundai Creta वाला ये खास फीचर, बढ़ेगी सेफ्टी और मिलेगी फुल माइलेज

Next Gen Maruti Dzire: न्यू-जनरेशन मारुति डिजायर में परफॉरमेंस के लिए Z-Series का 3 सिलेंडर इंजन मिलेगा, यही इंजन नई स्विफ्ट को भी पावर देता है। लेकिन डिजायर के लिए इस इंजन को थोड़ा अपडेट किया जायेगा। नए मॉडल में ADAS और हाइब्रिड की सुविधा मिल सकती है...
07:02 AM Jul 23, 2024 IST | Bani Kalra
पहली बार नई maruti dzire में मिलेगा hyundai creta वाला ये खास फीचर  बढ़ेगी सेफ्टी और मिलेगी फुल माइलेज

Next Gen Maruti Dzire: अगर आप मारुति सुजुकी की नई डिजायर का इन्तजार कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। इस साल फेस्टिव सीजन से ठीक पहले कंपनी नई डिजायर को लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग अपने आखिरी पड़ाव पर है। हम लगातार आपको नई डिजायर के बारे में अपडेट कर रहे हैं। लेकिन अब कुछ नई जांनकारी इस कार को लेकर सामने आई है।

आपको बता दें कि आगामी मॉडल न सिर्फ जबरदस्त माइलेज ऑफर करेगा बल्कि सेफ्टी के लिए भी काफी सॉलिड साबित होगा। हाल ही में मारुति ने नई स्विफ्ट बाजार में आई है जिसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इस समय नई स्विफ्ट देश की सबसे ज्याद बिकने वाली हैचबैक कार बन गई है।

Z-Series का इंजन देगा पावर  

न्यू-जनरेशन मारुति डिजायर में परफॉरमेंस के लिए Z-Series का 3 सिलेंडर इंजन मिलेगा, यही इंजन नई स्विफ्ट को भी पावर देता है। लेकिन डिजायर के लिए इस इंजन को थोड़ा अपडेट किया जायेगा। 3 सिलेंडर वाला यह इंजन 82 hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क देगा।

इस इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा। माइलेज के लिहाज से इंजन काफी बेहतर होने वाला है। न्यू-जनरेशन डिजायर का मुकाबला, होंडा अमेज, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा के साथ होगा।

मिल सकती है हाइब्रिड टेक्नोलॉजी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इंजन में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है। आजकल कार कंपनियां  3 सिलेंडर इंजन इंका खूब इस्तेमाल कर रही हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि ड्राइविंग के दौरान पावर ज्यादा मिलती है। एक सिलेंडर कम होने पर इंजन साइज़ छोटा होता है और कॉस्ट में भी कमी आती है जिसकी वजह से कार की कीमत भी थोड़ी कम हो जाती है।

इसके अलावा बेहतर माइलेज भी मिलती है। इसके अलावा नए मॉडल में ADAS (Advanced Driving Assistance Systems) सेफ्टी फीचर्स मिल सकता है।  नई डिजायर के फ्रंट और इंटीरियर में नई स्विफ्ट की ही झलक देखने को मिल सकती है ।

CNG में भी चलाओ नई डिजायर

नई डिजायर को पेट्रोल के साथ  CNG ऑप्शन में भी लाया जायेगा। सोर्स के मुताबिक पेट्रोल मोड पर यह कार 25km तक की माइलेज ऑफ़र कर सकती है जबकि CNG मोड पर यह 31km तक की माइलेज देगी।

सामान रखने के लिए इसमें 378 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। इस समय मौजूदा डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 6.56 लाख रुपये से शुरू होती है, ऐसे में माना जा रहा है कि नई डिजायर की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Hero ने पेश किया शानदार ऑफर! सिर्फ 8999 रुपये देकर घर लाओ 125cc इंजन वाला ये दमदार स्कूटर

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो