whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Tata punch और Hyundai exter की बढ़ी टेंशन, 7 लाख कीमत वाली इस SUV की दबाकर हो रही Sale

Nissan Magnite में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, कार में तीन-सिलेंडर इंजन है। यह कार 16 इंच के टायर साइज के साथ मिलती है, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं।
03:15 PM May 04, 2024 IST | Amit Kasana
tata punch और hyundai exter की बढ़ी टेंशन  7 लाख कीमत वाली इस suv की दबाकर हो रही sale

Nissan Magnite SUV sales in April 2024 details in hindi: इन दिनों बाजार में 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की धूम है। इस सेगमेंट में कई डैशिंग लुक्स वाली कार बाजार में मौजूद हैं। इस सेगमेंट में Nissan Magnite किफायती कीमत पर मिलने वाली हाई माइलेज कार है।

Nissan Magnite शुरुआती कीमत 6.84 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आती है, इसका टॉप मॉडल 12.90 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। आंकड़ों पर गौर करें तो कंपनी का दावा है कि अप्रैल 2024 में इसकी कुल 3,043 यूनिट की बिक्री हुई है। बाजार में यह कार Tata punch और Hyundai exter को टक्कर देती है।

हाई पिकअप और 458 लीटर का बूट स्पेस

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान मोटर अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में एडवांस फीचर्स देती है। कंपनी इसमें बड़ी फैमिली के लिए 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस ऑफर कर रही है, जिससे ज्यादा सामान लेकर लोग आसानी से सफर कर सकते हैं। Nissan Magnite में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, इसमें सीएनजी का ऑप्शन नहीं है। इस कार में तीन-सिलेंडर इंजन है, जिससे हाई पिकअप मिलता है। कंपनी अपनी इस कार में नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन देती है, जो सड़क पर 70 bhp की हाई पावर जनरेट करता है।

360 डिग्री कैमरा और सात इंच का डिजिटल कलस्टर

कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। मैनुअल पर यह कार 17.40 kmpl की माइलेज और ऑटोमैटिक पर करीब 19.70 kmpl तक की माइलेज निकाल लेती है। यह कार 96 nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है, जिससे सड़क पर हाई पावर मिलती है। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स है, इसमें सात वेरिएंट आते हैं। कंपनी इसमें टर्बों इंजन का भी ऑप्शन दे रही है। कार में 16 इंच के टायर साइज मिलते हैं, जिससे मिट्टी और टूटी सड़क पर कार चलाने में आसानी होती है। यह कार एलईडी हेडलाइट और टेललाइट के साथ ऑफर की जा रही है। इसमें 360 डिग्री कैमरा और सात इंच का डिजिटल कलस्टर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Tata की इन कारों की कीमत 10 लाख से कम, क्यों लें मंहगी गाड़ियां? जब इनमें ही एडवांस फीचर्स

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो