4 अक्टूबर को Nissan करेगी बड़ा धमाका! लॉन्च करेगी सबसे सस्ती SUV, टाटा पंच की बढ़ेगी टेंशन
Nissan Magnite Facelift: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में निसान की Magnite काफी पसंद की जाती है। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार भी है। अगर आप मैग्नाइट को खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कीजिये क्योंकि अब इसका नया अवतार लॉन्च होने जा रहा है। सोर्स के मुताबिक 4 अक्टूबर को मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि साल 2020 में पहली बार निसान ने मैग्नाइट (Nissan Magnite) को भारत में लॉन्च किया था। करीब चार साल हो गये और यह SUV लगातार ग्राहकों की फेवरेट बनी हुई है। कार की कम कीमत का कम होना एक प्लस पॉइंट है।
डिजाइन में नयापन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 निसान मैग्नाइट (2024 Nissan Magnite) में अब आपको नया फेस मिलेगा। इसके फ्रंट में नई ग्रिल, नए डिजाइन वाले हेडलैंप, अपडेटेड LED डेलाइट रनिंग लाइट और फ्रंट एंड रियर में फिर से डिजाइन गए बंपर देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा नए मॉडल में नए अलॉय व्हील्स, स्किड प्लेट और नई टेललाइट मिल सकती है। नए मॉडल के डायमेंशन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, कार की लम्बाई 4 मीटर से कम ही रखी जा सकती है।
इंटीरियर होगा फ्रेश
इंटीरियर की बात करने तो नई निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) में इस बार नया केबिन देखने को मिल सकता है। डैशबोर्ड में कुछ बदलाव होने की संभवना है। सीटों में नयापन देखने को मिलेगा। कार में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जिसका साइज़ बड़ा होगा। इसके साथ ही कार में सनरूफ की भी सुविधा मिलेगी। स्पेस पहले जैसा ही रहने की उम्मीद है।
इंजन और पावर
नई निसान मैग्नाइट के इंजन में वही इंजन मिलेंगे जो मौजूदा मॉडल को पावर देते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई मैग्नाइट को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है जिसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 70 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता। जबकि इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 97 bhp का पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ये दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन में CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। सेफ्टी के लिए नए मॉडल में EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: BYD की 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार 8 अक्टूबर को होगी लॉन्च, 500km की मिलेगी रेंज