whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

आ गई Nissan की नई SUV, एक झलक से Toyota और Kia के उड़े होश; जानें इस 7 Seater Car की कीमत

Nissan की इस नई कार में 7 सीट का ऑप्शन मिलेगा, ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी। कार में टच स्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये कार अलॉय व्हील और सेफ्टी के लिए एयरबैग के साथ मिलेगी।
06:36 PM Jul 11, 2024 IST | Amit Kasana
आ गई nissan की नई suv  एक झलक से toyota और kia के उड़े होश  जानें इस 7 seater car की कीमत
nissan x-trail

Nissan X-Trail comparision Toyota Innova details in hindi: बिग साइज एसयूवी गाड़ियां इंडिया में स्टेटस सिंबल हैं। ये मल्टी पर्पज कार होती हैं जिनमें पांच से सात सवारियों के साथ लॉन्ग रूट पर ज्यादा सामान लेकर आसानी से सफर कर सकते हैं। इस सेगमेंट में जल्द ही Nissan X-Trail आने वाली है। सोशल मीडिया पर इस कार का टीजर लॉन्च हुआ है, जिससे अनुमान है कि अगले माह तक कंपनी इसे पेश कर देगी। X-Trail बाजार में Toyota Innova और Kia Carnival को टक्कर देगी। आइए आपको इन तीनों गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Advertisement

Nissan X-Trail
Fuel TypePetrol
Engine2000 cc
Seat7
Power and Torque
204 bhp&305 Nm
DriveTrainAWD

Nissan X-Trail होगी हाई क्लास SUV

ये कार 5 और 7 दोनों सी ऑप्शन में अवेलेबल होगी। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। कार का पावरफुल इंजन 204 hp की पावर और 305 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। कार को फ्रंट से बोल्ड लुक ग्रिल दी गई है। कार में हिल होल्ड कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। यह फीचर ढलान पर कार को कंट्रोल करने में मदद करता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, अनुमान है कि यह कार 35 से 40 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। Nissan X-Trail अपने सेगमेंट में Toyota Innova, kia carnival और MG Gloster से कम्पीट करेगी।

Advertisement

Advertisement

Nissan X-Trail, 2000 cc cars, suv cars, cars under 40 lakhs, nissan cars

Toyota Innova का स्पेसिफिकेशन 

Toyota Innova Crysta 
Car Specifications
Price
Rs. 25.05 Lakh onwards
Engine2393 cc
Safety
5 Star (ASEAN NCAP)
Fuel TypeDiesel
TransmissionManual
Seating Capacity7 & 8 Seater

nissan x-trail

Toyota Innova में 2.4 लीटर का डीजल इंजन

ये हाई पावर कार है, इसमें 2.4 लीटर का हाई पावर डीजल इंजन मिलता है। कार में हाई पिकअप के लिए 150 PS की पावर और 343 Nm का पीक टॉर्क दिया गया है। ये हाई क्लास कार है, जिसमें 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दी गई है, जो इसके इंटीरियर के लुक्स को एन्हांस करती है। यह कार शुरुआती कीमत 25.05 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है। Toyota की इस कार में पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग दिए गए हैं। यह कार डुअल टोन कलर ऑप्शन में आती है। कार में एलईडी हेडलाइट और स्टाइलिश टेललाइट मिलती है।

Kia Carnival में 9 सीट ऑप्शन 

ये साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी की बिग साइज कार है, इसमें 7 और 9 दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं। इस दमदार कार में 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जल्द ही इस कार का नया अपडेट वर्जन लॉन्च होने वाला है। ये हाई स्पीड कार है, जो सड़क पर 190 kmph की टॉप स्पीड जनरेट करता है। इस SUV की लंबाई 5115 mm की है, जिससे यह डैशिंग लुक देती है। कार में 8 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कार में अलॉय व्हील और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज का ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें: Maruti की इस 5 Seater Car में आखिर ऐसा क्या? जो हर महीने बिक रही हजारों, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Skoda की नई SUV कार, 19 की माइलेज, 270 लीटर का बूट स्पेस, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: मस्कुलर लुक और 7 Seat, जल्द आ रही Nissan की ये दमदार फोर्थ जनरेशन SUV, देखें वीडियो 

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो