whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP के इस शहर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, सख्त कदम उठाने के दिए निर्देश

No Helmet No Petrol: लखनऊ में अगर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। सड़क हादसों को रोकने के लिए इस तरह की पहल की शुरुआत की है।
02:30 PM Jan 09, 2025 IST | Bani Kalra
up के इस शहर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल  सख्त कदम उठाने के दिए निर्देश

No Helmet No Petrol: लखनऊ में टू-व्हीलर चलाने वालों को अब पेट्रोल नहीं मिलेगा...अगर आप बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो आपको तो आपको वापस लौटना पड़  सकता है। उत्तर प्रदेश लखनऊ जिलाधिकारी ने बड़ी पहल की है। दरअसल, रोड सेफ्टी को लेकर लखनऊ जिलाधिकारी ने एक बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने कहा कि, बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटर राइडर्स आए दिन सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं और कई बार दूसरे लोग भी इसकी चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में अगर अगर वाहन चालक सतर्कता और सावधानी बरते तो दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है। यानी अब “NO HELMET NO FUEL” पर गंभीरता से अमल किया जा रहा है।

Advertisement

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने इस संबंध में सभी पेट्रोल पम्पों को निर्देश दिए हैं। लखनऊ जिलाधिकारी ने सड़क हादसों को रोकने के लिए इस तरह की पहल की शुरुआत की है। डीएम ने यह कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए सीट बेल्ट लगाना और हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा और अगर जो भी कर्मचारी इन बातों का पालन नहीं करेगा, उसे कार्यालयों में प्रवेश नहीं दिया जाए।

Advertisement

यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले Hyundai ने दिखाया नई Creta EV का इंटीरियर, 58 मिनट में होगी चार्ज!

कटेगा चालान

बिना हेलमेट ना सिर्फ पेट्रोल मिलेगा,बल्कि टू-व्हीलर वालों का भी कटेगा। इसके साथ ही स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। लखनऊ में जिन सड़कों और चौराहों पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती है, उनका सर्वे कर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया जाएंगे। लखनऊ में फिलहाल रोड सेफ्टी के ये नियम लागू किए गए हैं। माना जा रहा है कि पूरे प्रदेश में भी इसे जल्दी ही लागू किए जाने के आसार हैं।

Advertisement

असली ISI मार्क हेलमेट ही जरूरी

अगर आप 200-300 रुपये वाला हेलमेट खरीद रहे हैं तो सावधान! ऐसे हेलमेट पर भी चलाना होगा। आपको एक अच्छी कंपनी का ही हेलमेट इस्तेमाल करना चाहिए। एक अच्छा हेलमेट आपको 1000 रुपये की तक  आसनी से मिल जाते हैं। ब्रांड की बात करें तो आप स्टीलबर्ड हेलमेट, स्टड्स, वेगा और रॉयल एडफिल्ड जैसे ब्रांड्स को चुन सकते हैं। बाजार में ओपन सेल और फुल फेस हेलमेट उपलब्ध है। लेकिन ज्यादा सेफ्टी आपको फुल फेस हेलमेट से ही मिलेगी।

यह भी पढ़ें : नई Renault Duster के लिए करना होगा अभी और इतंजार, कंपनी ला रही है ये दो नई कारें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो