whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Okaya Ferrato Disruptor या Ultraviolette F77, किसे खरीदने से होगा फायदा? किसमें है दम?

Okaya ferrato disruptor VS Ultraviolette F77: Okaya में सिंगल चार्ज पर 129 km की रेंज निकलती है, बाइक में डिजिटल कंसोल दिया गया है। उधर, Ultraviolette में 10.3kWh का बैटरी पैक मिलता है, यह बाइक 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती है।
10:41 PM May 03, 2024 IST | Amit Kasana
okaya ferrato disruptor या ultraviolette f77  किसे खरीदने से होगा फायदा  किसमें है दम
Okaya ferrato disruptor VS Ultraviolette F77

Okaya ferrato disruptor VS Ultraviolette F77: बाजार में ईवी बाइक्स का नया क्रेज है, इनमें स्पोर्टी लुक और हाई स्पीड मिलती है। हाल ही में Okaya की धाकड़ बाइक ferrato disruptor लॉन्च हुई है। इससे पहले Ultraviolette F77 ईवी का अपडेट वर्जन पेश किया गया है।

Advertisement

इन बाइक्स में डिस्क ब्रेक के साथ स्टाइलिश लुक मिलता है। ये बाइक अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आती हैं। इन दोनों बाइक में एलईडी लाइट दी गई है। आइए आपको Okaya ferrato disruptor और Ultraviolette F77 की कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Advertisement

Advertisement

Okaya ferrato disruptor में 129 किलोमीटर तक की रेंज

यह बाइक एक बार फूल चार्ज होने पर 129 किलोमीटर तक चलती है। बाइक शुरुआती कीमत 1.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इसमें डिजिटल कंसोल दिया गया है। Okaya की इस बाइक में एलईडी हेडलाइट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है। बाइक की प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। पहले 1000 ग्राहक केवल 500 रुपये देकर कंपनी की वेबसाइट से इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस बाइक का 25 पैसे प्रति किलोमीटर खर्च आता है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

Ultraviolette F77 महज 7 सेकंड में पकड़ती है स्पीड

यह बाइक सिंगल चार्ज पर लगभग करीब 206 Km तक चलती है। इस बाइक में 140 Kmph तक की टॉप स्पीड है। बाइक के दो वेरिएंट आते हैं। बाइक में 29kW की मोटर और 10.3kWh का बैटरी पैक दिया गया है। बाइक का बेस मॉडल 3.80 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। यह बाइक आठ घंटे में फुल चार्ज होती है, इसका वजन 197 किलोग्राम है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। यह बाइक महज 7 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है।

ये भी पढ़ें: Bajaj CNG बाइक, इस डेट को होगी लॉन्च, Platina से ज्यादा देगी माइलेज और कीमत…

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो