2.75 लाख में मिल रही Hyundai i20, Alto की कीमत 2.85 लाख
Old cars under 3 lakhs: इंडिया में एंट्री लेवल पुरानी गाड़ियों की हाई डिमांड है। मिडिल क्लास लोग 3 से 5 लाख तक कीमत की पुरानी कार ज्यादा खरीदते हैं। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की wagon r और हुंडई की i20, Santro Xing लोगों की पहली पसंद हैं। यह दोनों पांच सीटर कार हैं और यह गाड़ियां लॉन्ग रूट पर हाई माइलेज देती हैं। कई वेबसाइट पुरानी गाड़ियों को सस्ते दामों पर ऑफर करती हैं। आइए आपको बाजार में मिल रही ऐसी ही कुछ गाड़ियों के बारे में बताते हैं।
2.75 लाख में Hyundai i20
Hyundai i20 Magna का यह 2012 मॉडल है, इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार लगभग 10000 किलोमीटर तक चली है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन में है और हरियाणा के नंबर पर रजिस्टर्ड है। आप इस कार को Spinny की वेबसाइट पर खरीद सकते हैं। वेबसाइट पर यह कार 2.75 लाख रुपये में लिस्टेड है। कार को आप हर महीने 7412 रुपये किस्त पर भी ले सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको 55000 रुपये डाउन पेमेंट देना होगा। यह लोन अमाउंट तीन साल के लिए होगा, जिस पर 10 फीसदी ब्याज दर लगेगा।
पुरानी Alto की कीमत 2.85 लाख
truevalue पर पुरानी Maruti Alto K10 VXI 2.85 लाख में मिल रही है। यह कार 2017 मॉडल और पेट्रोल इंजन में है। वेबसाइट के अनुसार यह कुल 93459 km तक चली है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह 1st Owner कार दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है, यह ग्रे कलर में है और आप इसे EMI पर भी ले सकते हैं।
रेड कलर की Tata Tiago 4.95 लाख में
यह कार 2020 मॉडल है, इसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है। Olx के अनुसार यह कार 4500 किलोमीटर तक चली है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह 1st Owner कार है। टाटा की यह कार नोएडा एक्सटेंशन में है और यूपी नंबर पर रजिस्टर्ड है। टाटा की इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आता है। इसमें क्रूज कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें: वीकेंड पर घूमने जाना हो या हो लॉन्ग ट्रिप, ये बिग साइज SUV कार हैं बेस्ट
ये भी पढ़ें: 13 कलर, 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, 58 की माइलेज देता है Suzuki का ये स्कूटर
ये भी पढ़ें: कॉम्पैक्ट SUV में Maruti लवर्स की पहली पसंद है ये कार, 8.34 लाख से शुरू और 25 की माइलेज