whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

देश की अकेली कार जो देती है 34km से ज्यादा की माइलेज, कीमत महज 5.36 लाख से शुरू

पेट्रोल मोड Celerio कार 26.68kmpl की अधिकतम माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 34.43 km/kg की माइलेज देती है। इस कार की कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू होती है।
06:50 PM Apr 25, 2024 IST | Bani Kalra
देश की अकेली कार जो देती है 34km से ज्यादा की माइलेज  कीमत महज 5 36 लाख से शुरू

Best Mileage Car: कितना देती है.... ये सवाल अक्सर आपको सुनने में आता है। दरअसल पेट्रोल –डीजल की कीमतें अक्सर कम और ज्यादा होती रहती हैं ऐसे में इसका असर कार चलाने वालों पर भी पड़ता है। ऐसे में लोग CNG कारों की तरफ शिफ्ट हो गये हैं। इलेक्ट्रिक कारें अभी बहुत कम ऑप्शन के साथ आ रही हैं।

Advertisement

कंपनियां बेसिक जरूरत न समझते हुए प्रीमियम और हाई टेक फीचर्स देने में लगी हैं। अब ऐसे में CNG कारें बेस्ट ऑप्शन मौजूदा दौर में है। फैक्ट्री फिटेड CNG कारें ज्यादा सेफ मानी जाती हैं। लेकिन जब बात सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार की हो तो सिर्फ एक ही ऐसी कार है जो इस भरोसे पर टिकी है। हम बात का रहे हैं मारुति सुजुकी Celerio के बारे में।

34km से ज्यादा की माइलेज
मारुति सुजुकी Celerio में K-Series का 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है। इसमें पेट्रोल और CNG का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। पेट्रोल मोड पर यह कार 26.68kmpl की अधिकतम माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 34.43 km/kg की माइलेज देती है। इस कार की कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू होती है।

Advertisement

Maruti Celerio

Maruti Celerio

बढ़िया स्पेस और फीचर्स

Advertisement

Celerio में आपको अच्छा स्पेस मिल जाता है। 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं। इसका डिजाइन बोल्ड है। CNG किट की वजह से इसके बूट में आपको अच्छा स्पेस नहीं मिलता। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ABS, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, सेगमेंट-फर्स्ट हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह एक वैल्यू फॉर मनी कार है जिसे सिटी से लेकर हाईवे पर आप मजे से ड्राइव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 350km की रेंज के साथ Hyundai Exter Ev जल्द होगी लॉन्च! टाटा पंच इलेक्ट्रिक से होगा आमना-सामना

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो