whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hero की इस बाइक पर क्यों चलते हैं पंचायत के सचिव जी? कभी बाजार में था भौकाल

Panchayat Web Series: पंचायत वेब सीरीज के अभी तक 3 सीजन आ चुके हैं और अब चौथा सीजन आने वाला है। सभी सीजन में एक्टर जितेंद्र कुमार (सचिव जी) हीरो पैशन बाइक पर नजर आये हैं। यहां हम आपको इसी बार में जानकारी दे रहे हैं।
03:00 PM Nov 15, 2024 IST | Bani Kalra
hero की इस बाइक पर क्यों चलते हैं पंचायत के सचिव जी  कभी बाजार में था भौकाल

Panchayat Web Series: आजकल वेब सीरीज को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है। अमेजन प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ की बात करें तो इसे लोगों का जितना प्यार मिला है, उतना प्यार बहुत कम किसी सीरीज को मिलता है। आलम यह है कि इस वेब सीरीज का एक-एक कैरेक्टर दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना चुका है लेकिन सचिव जी (जितेंद्र कुमार) का अलग ही भौकाल है। यहां एक बात और गौर करने वाली है और वह है उनकी Hero की बाइक। जितेंद्र कुमार फुलेरा गांव में जिस बाइक को चलाते हुए दिखते हैं वह हीरो पैशन है। वैसे तो मार्केट में बाइक के नए मॉडल आ चुके हैं लेकिन सचिव जी ने हीरो पैशन बाइक क्यों चुनी इसके पीछे खास वजह है। आज हम आपको सचिव जी की इसी बाइक के बारे में जानकारी देंगे...

Advertisement

कभी सबसे ज्यादा बिकती थी हीरो पैशन (Hero Passion)

Advertisement

Hero ने सबसे पहले पैशन बाइक (Passion) को साल 2001 में लॉन्च किया था। उस समय हीरो-होंडा साथ में मिलकर बाइक्स बनाते और बेचते थे। हीरो पैशन अपने जमाने की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रह चुकी है। एक समय ऐसा भी था जब घर के सभी लोग सिर्फ इस बाइक को खरीदना पसंद करते थे।

Advertisement

डिजाइन से परफॉरमेंस तक सब बेस्ट

डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस तक हर मामले में हीरो पैशन ने बाजार में अपनी पकड़ इतनी मजबूत कर ली थी कि लोग लाइन लगाकर इसे खरीदते थे। हर तरफ पैशन ही पैशन बाइक नजर आया करती थी। खास बात ये है कि बाइक को चलाना काफी आयान था। इसकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी काफी बढ़िया थी। इस बाइक की हेडलाइट सबसे अलग नजर आती थी जिसकी वजह से यह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती थी।

कल्ट बाइक बन चुकी हीरो पैशन

आपको बता दें कि हीरो पैशन एक कल्ट बाइक बन चुकी है, और शायद यही वजह है कि 'पंचायत' के मेकर्स ने इस शानदार बाइक को चुना। Hero Moto corp की Passion में उस समय 100cc का इंजन इस्तेमाल होता था। साल 2010 तक इसकी कीमत 45,000-50000 रुपये कीमत हुआ करती थी। अब यह बाइक काफी बदल चुकी है। अब आपको Passion Pro बाइक मिलेगी जो हीरो मोटोकॉर्प की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Honda Activa CNG इस महीने हो सकता है लॉन्च! 100km का मिलेगा माइलेज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो