whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Modi Birthday: अभेद्य किला है पीएम मोदी के काफिले की यह गाड़ी, james bond की कार की तरह है फीचर्स

07:00 AM Sep 17, 2023 IST | Amit Kasana
pm modi birthday  अभेद्य किला है पीएम मोदी के काफिले की यह गाड़ी  james bond की कार की तरह है फीचर्स
pm modi convoy cars

PM Modi Birthday: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में अकसर आपने काले रंग की धाकड़ गाड़ियां चलते देखीं होंगी। सुरक्षा कारणों से काफिले में एक ही मॉडल की कई कारें होती हैं। अमूमन पीएम मोदी के काफिले में हम Range Rover Sentinel और Mercedes-Benz Maybach S650 को देखते हैं।

Advertisement

गोली व विस्फोटक का असर नहीं 

यह लग्जरी गाड़ियां बेहद एलीट फीचर्स और दमदार इंजन पावर के साथ आती हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर इन्हें खास तैयार किया गया है। सुरक्षा कारणों से एजेंसियां कभी इन कारों के सेफ्टी फीचर्स का खुलासा नहीं करती। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम की गाड़ी बुलेट प्रूफ है। PM Modi की इन गाड़ियों पर किसी गोली, बारूद या कैमिकल हमले का कोई असर नहीं होता।

pm modi convoy cars
Advertisement

pm modi convoy cars

Advertisement

छिपे हुए हथियार

PM Modi की कार VR10 लेवल की सुरक्षा से लैस हैं। इन पर एके-47 राइफल के हमले का भी कोई असर नहीं होता। पीएम की गाड़ियों में बुलेट प्रूफ ग्लास है। बताया जाता है कि इन गाड़ियों में हॉलीवुड की किसी मूवी की तरह छिपे हुई  शॉटगन और किसी भी आतंकी हमले से बचाव करने के हथियार भी हैं। इसमें एमरजेंसी ऑक्सीजन सप्लाई का भी आप्शन है।

5.0-लीटर का सुपर चार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन

Range Rover Sentinel के फीचर्स और पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 5.0-लीटर का सुपर चार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन महज 10. (Ambien) 4 सेकंड में 0 से 100km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इस धांसू कार में बख्तरबंद कांच किसी विस्फोट से बचाव करने वाली छत और एमरजेंसी एस्केप सिस्टम मिलता है।

pm modi convoy cars

pm modi convoy cars

कार में 500 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

पीएम मोदी को हमने कई बार Mercedes-Benz Maybach S650 में भी देखा है। इस लग्जरी कार में 5980 cc का दमदार इंजन मिलता है। यह पावरफुल इंजन सड़क पर 630 BHP की पावर देता है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसे चलाने के लिए भी सुरक्षा एजेंसी के लोगों को खास प्रशिक्षण दिया जाता है। कार में 7.08 kmpl की माइलेज मिलती है। इस पेट्रोल लग्जरी कार में 500 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

यह है नियम

पीएम की सुरक्षा में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) तैनात रहती है। यह नियम है कि हर छह साल में प्रधानमंत्री की गाड़ी को बदलना होता है। एसपीजी ही यह काम करती है। पीएम की गाड़ियों में सायरन और इमरजेंसी लाइट्स लगी होती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो