whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

8 लाख से कम कीमत में मिलती हैं Renault की ये SUV, 19 की माइलेज और एडवांस सेफ्टी फीचर्स

Renault Triber में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें चार वेरिएंट और मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में 182 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है।
10:26 PM May 16, 2024 IST | Amit Kasana
8 लाख से कम कीमत में मिलती हैं renault की ये suv  19 की माइलेज और एडवांस सेफ्टी फीचर्स
Renault Triber

Renault Suv cars: Renault अपनी गाड़ियों में किफायती कीमत में एडवांस फीचर्स देती है। एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की कई स्मार्ट कार हैं। इनमें दो धांसू कार हैं Renault Triber और Kiger. यह छह एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट जैस जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलती हैं। इन कारों में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Renault Triber में ड्राइवर आर्मरेस्ट

इस बिग साइज कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार हाई स्पीड के लिए 72 bhp की पावर जनरेट करती है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन आता है, यह कार चार वेरिएंट RXE, RXL, RXT और RXZ में ऑफर की जा रही है। कार में सीएनजी इंजन ऑप्शन नहीं मिलता है। इसके टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील  हैं।

Renault Triber, mpv cars, suv cars, petrol cars, cars under 6 lakhs, renault cars

सात सीटर कार में एलईडी लाइट

कार शुरुआती कीमत 7.29 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस में मिलती है। इसका टॉप मॉडल 10.84 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। इसमें 9 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 182 mm का है। कंपनी का दावा है कि यह कार 19kmpl की हाई माइलेज देती है। यह सात सीटर का एलईडी लाइट के साथ आती है। यह हाई स्पीड कार है।

Renault Kiger

Renault Kiger में 5 स्पीड गियरबॉक्स

कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह 5 सीटर कार है, इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में 98.63 bhp का पावर दिया गया है, इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन दिए गए हैं। कार का बेस मॉडल 7.27 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस में मिलता है। कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

ये भी पढ़ें: Tata Punch को टक्कर देगी Hyundai की नई Casper, जानें इन गाड़ियों में क्या मिलता है खास?

ये भी पढ़ें: नई Tata Curvv को टक्कर देंगी Maruti और Hyundai की यह शानदार कार

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो