whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

साल 2024 में वाहनों की खुदरा बिक्री 9% बढ़कर 2.6 करोड़ यूनिट के पार

भारत में वाहनों की खुदरा बिक्री 2024 में सालाना आधार पर 9% बढ़कर 26 मिलियन यूनिट (2.6 करोड़ यूनिट) से पार हो गई है।2024 में, ईवी की बिक्री 1.95 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई, जो 2023 में 1.5 मिलियन थी।
10:50 PM Jan 02, 2025 IST | Bani Kalra
साल 2024 में वाहनों की खुदरा बिक्री 9  बढ़कर 2 6 करोड़ यूनिट के पार

Auto sales 2024: देश में वाहनों की खुदरा बिक्री (Retail Sale) 2024 में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 26 मिलियन यूनिट (2.6 करोड़ यूनिट) से पार हो गई है. वाहनों की खुदरा बिक्री को लेकर यह बढ़ोतरी निजी खपत और प्रयोज्य आय (डिस्पोजेबल इनकम) बढ़ने की वजह से देखी गई। भारत में वाहनों की खुदरा बिक्री 2024 में सालाना आधार पर 9% बढ़कर 26 मिलियन यूनिट (2.6 करोड़ यूनिट) से पार हो गई है। वाहनों की खुदरा बिक्री को लेकर यह बढ़ोतरी निजी खपत और प्रयोज्य आय (डिस्पोजेबल इनकम) बढ़ने की वजह से देखने को मिली है। यह 2018 में एक साल में 25.4 मिलियन यूनिट के प्री-कोविड शिखर को भी पार कर गया है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने कहा कि 2025 में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च और एंड यूजर सेगमेंट में वृद्धि को लेकर सरकार के फोकस पर नजर बनी रहेगी क्योंकि यह कमर्शियल वाहन इंडस्ट्री  के लिए अच्छा रहेगा।

Advertisement

2024 में EV की बिक्री बढ़ी

टाटा मोटर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा, ‘आगे देखते हुए हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कमर्शियल वाहन उद्योग के अधिकांश क्षेत्रों में मांग में सुधार होगा।’ वहीं फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FDA) के अनुसार, साल 2025 में एक के बाद एक लॉन्च की वजह से आशावाद बना हुआ है. उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक वाहन (EV) क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन करेगा।

2024 में, ईवी की बिक्री 1.95 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई, जो 2023 में 1.5 मिलियन थी। उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन करेगा। 2024 में, ईवी की बिक्री 1.95 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई, जो 2023 में 1.5 मिलियन थी। EV पेनिट्रेशन भी पिछले साल के 6.39% की तुलना में 7.5%  तक बढ़ गई।

Advertisement

Advertisement

बजाज ऑटो का मार्केट शेयर बढ़ा, ओला का घटा  

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की बात करने तो दिसंबर 2024 में बजाज ऑटो का  मार्केट शेयर 3% बढ़कर 25% हो  गई, जो नवंबर में 22% था। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक का  दिसंबर में मार्केट शेयर 5%  से घटकर 19% रह गया है  नवंबर में यह 24% था।

मारुति सुजुकी और Kia की बिक्री बढ़ी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2024 में बिक्री में 30% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने में 1,37,551 यूनिट से बढ़कर 1,78,248 यूनिट हो गई। किआ इंडिया ने पिछले साल की तुलना में 2024 में कुल बिक्री में 6% की वृद्धि दर्ज की, जो 2,55,038 यूनिट थी। यह किया की अब तक की सबसे ज्यादा सेल रही है।  जो कंपनी ने 2023 में 2,40,919 कारें बेची थीं। हुंडई मोटर इंडिया ने 2024 में 6,05,433 यूनिट की अब तक की सबसे ज्यादा वार्षिक घरेलू बिक्री दर्ज की।

यह भी पढ़ें: दिसंबर में चमकीं ये 5 कार कंपनियां, बिक्री को लगा टॉप गियर, बेच डाली लाखों कारें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो