whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Guerrilla 450 के अलावा Royal Enfield की आ रही ये नई 'बुलेट', दमदार होगा इंजन, जानें माइलेज

Royal Enfield की इस धाकड़ बाइक में USB चार्जर सॉकेट और एलईडी हेडलाइट मिलेगी। इस बाइक की सीट हाइट 804 mm हो सकती है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा।
06:11 PM Jul 09, 2024 IST | Amit Kasana
guerrilla 450 के अलावा royal enfield की आ रही ये नई  बुलेट   दमदार होगा इंजन  जानें माइलेज
Royal Enfield Bullet 650

Royal Enfield Bullet 650 details in hindi: Royal Enfield ने हाल ही में अपनी Guerrilla 450 को शोकेस किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक 17 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। अब यूरोप में कंपनी की नई बाइक टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है। ये नई बाइक 650cc इंजन पावर में आएगी। बताया जा रहा है कि ये Royal Enfield Bullet 650 है, जो जल्द ही इंडिया में भी पेश होगी। इस धाकड़ बाइक में कंपनी ने हाई पावरट्रेन लवर्स के लिए खास तैयार किया है।

Royal Enfield Bullet 650 में shortgun की तरह दो एग्जॉस्ट मिलेंगे

ये लॉन्ग रूट बाइक होगी, जिसमें लिक्विड कूल्ड 650cc का इंजन मिलेगा। ये इंजन लंबी दूरी के सफर पर जल्दी से हीट नहीं होता और पहाड़, टूटे रास्तों पर हाई परफॉमेंस देता है। Royal Enfield की नई bullet 650 में कंपनी अपनी बाइक shortgun की तरह दो एग्जॉस्ट देगी। इसके फ्रंट और रियर दोनों टायरों में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलेगा।

Royal Enfield Bullet 650 में 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक 

Bullet 650 में  कंपनी meteor जैसा डिजिटल मीटर दे रही है। एडिशन सेफ्टी के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा। Royal Enfield Bullet 650 हाई स्पीड बाइक होगी, अनुमान है कि ये 161 Kmph की टॉप स्पीड जनरेट करेगी। ये हाई पावर बाइक है, जो हाई पिकअप के लिए 52 Nm पर 5150 rpm तक देगी। इस धाकड़ लुक बाइक में 12.5-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक ऑफर किया जा सकता है। इसमें Bullet 350 की तरह वायर स्पोक व्हील मिलेंगे।

बाइक की सीट हाइट 804 mm की मिलेगी

Royal Enfield की इस धाकड़ बाइक में USB चार्जर सॉकेट और एलईडी हेडलाइट के साथ आएगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक की इंडिया में लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये बाइक शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। अनुमान है कि बाइक की सीट हाइट 804 mm मिल सकती है, ये हाई एंड बाइक होगी, जो टूटी सड़कों पर राइडर को कंट्रोल्ड राइड देगी। सड़क पर ये बाइक लगभग 25 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा, जिससे ये बाइक कम जगह से भी आसानी से मुड़ जाएगी। बता दें ग्राउंड क्लीयरेंस बाइक के अगले टायर से पीछे तक की दूरी को कहते हैं।

Royal Enfield Bullet 650 की स्पीड और फीचर्स

बुलेट के बाद क्लासिक को भी कंपनी 650सीसी इंजन में पेश की जा सकती है। Royal Enfield Bullet 650 में करीब 250 kg तक का वजन मिल सकता है। इसका हाई पावर इंजन लगभग 6 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेगा। इसमें सिपंल हैंडलबार और ट्विन-पॉड एनालॉग दिया जा सकता है। कच्चे रास्तों पर झटकों से बचाने के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:  Bajaj Freedom CNG Bike Live Updates: बजाज ने लॉन्च की पहली CNG बाइक, कीमत 95,000 से शुरू

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Bajaj CNG Bike की इन 3 बाइक से कम है टॉप स्पीड, इनमें फीचर्स भी दमदार, जानें किसकी माइलेज है ज्यादा?

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो