होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Royal Enfield की ये बाइक बनी ग्राहकों की पहली पसंद, 30 दिन में बिकी इतनी यूनिट्स

Royal Enfield Classic 350 इस समय देश की बेस्ट 350cc इंजन वाली बाइक है। बिक्री के मामले में इसने होंडा और जावा को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।
09:16 AM Dec 01, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Best Selling 350cc Bikes: भारत में पिछले कुछ सालों में प्रीमियम बाइक्स की खूब डिमांड देखने को मिली है। खासकर 350cc इंजन बेस्ड बाइक्स का क्रेज यूथ में अच्छा-ख़ासा देखने को मिला है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड का रहा है।  यही कारण है कि देश में 350cc से 450cc इंजन वाली बाइक्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इस साल भी अक्टूबर महीने में रॉयल एनफील्ड ने पूरे  मार्केट में पर कब्जा किया और टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में 4 मॉडल तो कंपनी के ही रहे हैं। लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी टॉप पोजीशन पर रॉयल एनफील्ड की इस बाइक ने बाजी मार ली है...अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 बाइक्स की जानकारी भी यहां हम आपको दे रहे हैं...

Advertisement

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बनी ग्राहकों की पहली पसंद

बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का है। 20.06% की सालाना बढ़ोतरी के साथ क्लासिक 350 की कुल 38,297 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीत साल (October 2023) में कंपनी ने 31,897 यूनिट की बिक्री की थी। इसके बाद  22,491 यूनिट्स की बिक्री के साथ  बुलेट 350 दूसरे नंबर पर रही। तीसरे नंबर पर ही हंटर 350 रही, इस दौरान कंपनी ने इस बाइक की 17,732 यूनिट्स की बिक्री हुई... और चौथे नंबर पर भी रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 रही है जिसकी 10,141 यूनिट्स की बिक्री हुई। लेकिन पांचवे नंबर पर जावा येज्दी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है... बीते माह इस बाइक की 4,180 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

Advertisement

टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स (October 2024)

मॉडल (350cc)अक्टूबर 2024
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 35038,297 यूनिट्स बिकी
रॉयल एनफील्ड बुलेट 35022,491 यूनिट्स बिकी
रॉयल एनफील्ड हंटर 35017,732 यूनिट्स बिकी
रॉयल एनफील्ड मेटेओर 35010,141 यूनिट्स बिकी
जावा येज्दी4,180 यूनिट्स बिकी

Royal Enfield Classic 350:इंजन और पावर

क्लासिक 350 एक पावरफुल बाइक है जिसमें 349 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 20.2 bhp की पावर  और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से यह इंजन लैस है। कैसा भी मौसम हो यह इंजन निराश होने का मौका नहीं देता। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सड़क पर 32 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल देती है। इस बाइक में 6 वेरिएंट और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे।

Classic 350 
Key Highlights
इंजन349 cc
माइलेज ARAI32 kmpl
गियरबॉक्स5 स्पीड
वजन195 kg
फ्यूल टैंक13 लीटर
सीट हाईट805 mm

कीमत की बात करें तो क्लासिक 350 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से शुरू होती है। बाइक अपने रेट्रो स्टाइल से लगातार ग्राहकों को लुभा रही है। बाइक यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी खूब पसंद आ रही है और यही वजह है कि ये देश की बेस्ट सेलिंग 350cc बाइक है।

क्लासिक 350 से अक्सर लोग लम्बी यात्रा करते हैं, यही कारण है कि कंपनी ने इसमें एक बड़ा 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, ताकि बार-बार आपको फ्यूल डलवाने की जरूरत ना हो... बस टैंक फुल करो और निकल जाओ अपनी यात्रा पर। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ  अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है।  

यह भी पढ़ें: नया Honda Activa e सबसे पहले इन 3 शहरों में मिलेगा, बुकिंग से लेकर डिलीवरी सब कुछ जानें यहां

Open in App
Advertisement
Tags :
best selling 350cc bikesRoyal Enfield Classic 350
Advertisement
Advertisement