whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

2.35 लाख में Royal Enfield Goan 350 हुई लॉन्च, लेकिन डिजाइन रहा फीका

Royal Enfield Goan 350 भारत में लॉन्च हो गई है। इस बाइक को यूथ को धुआं में रखते हुए डिजाइन किया है। आइये जानते है इस बाइक के इंजन और फीचर्स के बारे में...
06:00 AM Nov 25, 2024 IST | Bani Kalra
2 35 लाख में royal enfield goan 350 हुई लॉन्च  लेकिन डिजाइन रहा फीका

Royal Enfield Goan Classic 350 Launch: रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक गोवा क्लासिक 350 को लॉन्च  कर दिया है। यह एक रेट्रो लुक में आई है। इसके अलावा, गोवा क्लासिक 350 आरएसयू टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलते हैं जो कंपनी की ही क्लासिक 350 के समान है। वैसे बाइक के डिजाइन में नयापन नहीं यह ऐसा डिजाइन काफी पहले जावा की एक बाइक में देखा जा चुका।

Advertisement

लॉन्च और कीमत

कीमत की बात करें तो Royal Enfield Goan Classic 350 की एक्स-शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये है जो इसके सिंगल टोन कलर में है। जबकि इसके ड्यूल टोन वेरिएंट की कीमत 2.38 लाख रुपये है। इस बाइक में सिर्फ सिंगल सीट का ऑप्शन मिलता है, पीछे बैठने वाले के लिए इसमें अलग से सीट लगवानी होगी।

Advertisement

इंजन और पावर

Advertisement

इस बाइक में 349 cc का इंजन लगा है जो 20.2 bhp की पावर और 27Nm  का टॉर्च जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर में यह बाइक 36.2 km की माइलेज ऑफर कर सकती है। बेहतर राइड के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर होंगे। इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी देखने के लिए मिलेगा। इसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। इस बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जिसमें नेविगेशन की सुविधा मिलती है।

क्या हैं खास फीचर्स

Goan Classic 350 में LED लाइट्स, एडजस्टेबल लीवर्स और कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस बाइक में एक क्रैडल फ्रेम है। इस बाइक में एक राउंड LED हेडलाइट, टियर ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक और घुमावदार फेंडर्स हैं। इसके अलावा बाइक में एपे-हैंगर टाइप हैंडलबार और फ्लोटिंग सीट देखने को मिलती है। इस बाइक पर ट्यूबलेस वायर-स्पोक रिम्स और व्हाइट-वॉल टायर्स मिलते हैं।

क्या खरीदनी चाहिए Goan Classic 350?

350cc में रॉयल एनफील्ड के पास क्लासिक 350, हंटर 350 और बुलेट 350 जैसी पॉपुलर बाइक्स मौजूद हैं। लेकिन नई Goan Classic 350 इन सब बाइक्स से डिजाइन और स्टाइल के मामले में अलग तो है, पर डिजाइन देखा हुआ है और नयापन बिलकुल नहीं है। ऊपर से बाइक की कीमत थोड़ी सी ज्यादा लगी।

यह भी पढ़ें: नई Honda Amaze में मिलेंगे ये 10 कमाल के फीचर्स, भूल जाओगे Maruti Dzire!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो