whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Royal Enfield और Honda की इन क्रूजर बाइक्स के दीवाने हैं यंगस्टर्स, 13 लीटर का फ्यूल टैंक

Royal Enfield Hunter 350 में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इसमें डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। बाइक में 36 kmpl की हाई माइलेज मिलती है।
07:30 PM May 18, 2024 IST | Amit Kasana
royal enfield और honda की इन क्रूजर बाइक्स के दीवाने हैं यंगस्टर्स  13 लीटर का फ्यूल टैंक
Honda Hness CB350

350cc Bikes: बाजार में क्रूजर बाइक्स का अपना ही क्रेज है, इन बाइक्स में 350 सीसी या इससे अधिक पावर का इंजन मिलता है। इनमें सेफ्टी के लिए एडवांस फीचर्स और हाई पिकअप जनरेट होती है। बाजार में ऐसी ही दो स्मार्ट बाइक्स हैं Royal Enfield Hunter 350 और Honda Hness CB350. आइए आपको इन दोनों बाइक्स की कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Royal Enfield Hunter 350 में 13 लीटर का फ्यूल टैंक

यह कंपनी की हाई पावर बाइक है, इसमें आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Hunter 350 में 349.34 cc का सॉलिड इंजन मिलता है, इसमें 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। कंपनी का दावा है कि यह स्टाइलिश बाइक सड़क पर 36.2 kmpl की हाई माइलेज देती है। इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक है। सड़क पर आरामदायक सफर के लिए बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। बाइक में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

Hunter 350 के दमदार फीचर्स

  • 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
  • 177 kg का वजन
  • 800 mm की सीट हाइट
  • सिंपल हैंडलबार
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

Honda Hness CB350 में 10 कलर ऑप्शन

बाइक में 348.36 cc का हाई पावर इंजन मिलता है, ये धाकड़ इंजन 20.78 bhp की पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क देता है। बाइक में 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इस स्टाइलिश बाइक में तेज रफ्तार के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है। Hness CB350 का कुल वजन 181 kg का है। बाइक की सीट हाइट 800 mm की है। होंडा की इस बाइक में 19 इंच के धांसू अलॉय व्हील मिलते हैं। बाइक शुरुआती कीमत 2.09 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है।

Honda Hness CB350

Honda Hness CB350

Honda Hness CB350 के कुछ खास फीचर्स

  • स्प्लिट सीट आती है।
  • फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में डबल शॉक सस्पेंशन
  • गोल हेडलाइट
  • रियर व्यू मिरर और सिंपल हैंडलबार
  • डिजिटल कंसोल और हाई एंड एग्जॉस्ट
Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो