whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

लॉन्च से ठीक पहले देखिये नई Royal Enfield Bear 650 की तस्वीरें, इस दिन होगा कीमत का खुलासा

Royal Enfield New Bear 650: रॉयल एनफील्ड अपने पोर्टफोलियो में अब एक और नई बाइक को शामिल करने जा रही है। इस बाइक के जरिये यूथ को टारगेट किया जाएगा।
03:59 PM Oct 29, 2024 IST | Bani Kalra
लॉन्च से ठीक पहले देखिये नई royal enfield bear 650 की तस्वीरें  इस दिन होगा कीमत का खुलासा

Royal Enfield Bear 650: भारत में रॉयल एनफील्ड  अपने पोर्टफोलियो को बड़ा करते हुए अब एक और नया मॉडल शामिल करने जा रही है। यूथ को टारगेट करते हुए अब कंपनी नई 650cc इंजन वाली बाइक लॉन्च करने की पूरी तैयार कर चुकी है। एक लम्बे इंतजार के बाद रॉयल एनफील्ड की मोस्ट अवेटेड मोटरसाइकिल Bear 650 को पेश क्या है और इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस बार भी रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक्स के डिजाइन पर पूरे फोकस किया है। चलिए Royal Enfield Bear 650 के बारे में...

Advertisement

Royal Enfield Bear 650 में क्या होगा खास

नई मोटरसाइकिल, कंपनी की इंटरसेप्टर 650 के  प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। लेकिन यह अपने डिजाइन और स्टाइलिंग के मामले में इंटरसेप्टर की तुलना में कहीं ज्यादा आकर्षित लगती है। इसमें नए पेंट और ग्राफिक्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा बाइक के टायर्स के साथ एग्जॉस्ट सिस्टम भी बेहद स्टाइलिश है। इसके अलावा बाइक के साइड पैनल पर स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली सीट और नंबर बोर्ड एक अच्छा फ्लेवर एड करते हैं। इस बाइक में पूरी तरह से LED HD लाइट है। अब बाइक में व्हील साइज अलग हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Tata Punch के ये दो वेरिएंट अब नहीं खरीद पाएंगे! वेबसाइट से भी हटाया, जानें कारण

Advertisement

Royal Enfield Bear 650: इंजन

इस नई बाइक में 650cc  का पैरेलेल-ट्विन पेट्रोल इंजन लगा है जो 47bhp और  57 Nm  का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंटरसेप्टर 650 से लगभग 5Nm  एनएम ज्यादा है। यह इंजन 6 स्पीड  गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक में एक दम नया एग्जॉस्ट सिस्टम भी मिलता है लेकिन इस बार वजन थोड़ा कम है। इसका फर्क  सिटी राइड में आपको महसूस होगा। बियर 650 पर फाइनल गियरिंग थोड़ी लंबी है जिसे थोड़ा छोटा की भी जा सकता है। बाइक में लगा ये इंजन पहले ही कामयाब है, लेकिन नए मॉडल के लिए इसे फिर से Tune किया गया है। इस बाइक को सिटी और हाईवे के लिए डिजाइन किया गया है।

EICMA 2024 में Royal Enfield Bear 650 को 5 नवंबर के दिन लॉन्च किया जाएगा और उसी समय इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया जाएगा । भारत में इसे कब तक लाया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। इस बाइक के साथ  30 से अधिक एक्सेसरीज ऑप्शन भी मिलेगा जिन्हें ग्राहक जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है।

खास बार ये है कि Enfield Bear 650 कंपनी  पांचवीं 650 cc मोटरसाइकिल है।  नए मॉडल की कीमत 2 लाख रुपये के आस-आस हो सकती है। इस बाइक के दम पर कंपनी 25-35 साल ग्राहकों को टारगेट करेगी।

यह भी पढ़ें: 450km की रेंज के साथ Citroen Basalt Electric होगी लॉन्च! Tata Curvv EV को फिर मिलेगी चुनौती

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो