whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Royal Enfield की एडवेंचर बाइक, 19 इंच के टायर, धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

Royal Enfield Scram 411 में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक की सीट हाइट 795 mm की है। इसमें ट्रिपर नेविगेशन पॉड है।
04:24 PM Nov 05, 2023 IST | Amit Kasana
royal enfield की एडवेंचर बाइक  19 इंच के टायर  धाकड़ सेफ्टी फीचर्स
Royal Enfield Scram 411

Royal Enfield Scram 411: रॉयल एनफील्ड की एक एडवेंचर बाइक है Scram 411. इस बाइक में 29.6 kmpl की माइलेज मिलती है। इस हाई एंड बाइक में 24.3 bhp की पावर मिलती है। बाजार में इस बाइक के सात अलग-अलग कलर अवेलेबल हैं। बाइक में कुल 185 kg का वजन है, जिससे इसे संकरे रास्तों में कंट्रोल करने में परेशानी नहीं होती। बाजार में इस बिग साइज बाइक के तीन अलग-अलग वेरिएंट आते हैं।

Advertisement

पावरफुल बाइक में 411cc का BS6 इंजन

Royal Enfield Scram 411 में 32 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है।  यह बाइक शुरुआती कीमत 2.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है।  बाइक का टॉप वेरिएंट 2.11 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इस पावरफुल बाइक में 411cc का BS6 इंजन मिलता है। बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम दोनों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है। यह ऑटोमैटिक रूप से सेंसर से चलता है।

Advertisement

बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक

बाजार में इस बाइक का Yezdi Scrambler और Yezdi Adventure से मुकाबला होता है। इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Scram 411 is गोल हेडलाइट हैं जो इसे शानदार लुक देती है।  बाइक में फ्रंट में 19 इंच के टायर और रियर में 17 इंच के टायर मिलते हैं। इसमें स्पोक व्हील मिलते हैं जो इसे रेट्रो लुक देते हैं।

Advertisement

बाइक में सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

इस स्टाइलिश बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक की सीट हाइट 795 mm की है। इसमें ट्रिपर नेविगेशन पॉड, हैलोजन हेडलाइट बल्ब मिलते हैं। बाइक में सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललाइट और स्मार्ट स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर दिए गए हैं। यह हैवी एग्जॉस्ट और आरामदायक सिंगल सीट के साथ आती है। इसमें फ्यूल लेवल इंडिकेटर और अन्य रीडआउट के साथ सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें साइड स्टैंड और सेफ्टी के लिए इंजन कवर दिया गया है। बाइक में कम्फर्टेबल हैंडलबार मिलता है।

(Tramadol)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो