whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Royal Enfield की बड़ी तैयारी! 5 नई बाइक्स लॉन्च के लिए तैयार, देखिये लिस्ट

Royal Enfield upcoming bikes: अगर आप आने-वाले दिनों में रॉयल एनफील्ड की नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह लिस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
11:42 AM Dec 31, 2024 IST | Bani Kalra
royal enfield की बड़ी तैयारी  5 नई बाइक्स लॉन्च के लिए तैयार  देखिये लिस्ट

Royal Enfield upcoming bikes: साल 2024 रॉयल एनफील्ड के लिए बेहतर साबित हुआ है और अब कंपनी अगले साल (2025) की तैयारी में जुट गई है। नए साल में कंपनी अपनी 5 नई बाइक्स को लेकर आ रही है। रिपोर्ट्स के मताबिक कंपनी Himalayan 450 Rally, Scram 440, Bullet 650 Twin, Continental GT 750 और Classic 650 को पेश कर सकती है। लेलिन कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर आप आने-वाले दिनों में रॉयल एनफील्ड की नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह लिस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Advertisement

Bullet 650 Twin

नये साल में रॉयल एनफील्ड नई बुलेट 650 ट्विन को पेश कर सकती है। कई बार इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। बुलेट 650 का डिजाइन भी बुलेट 350 जैसा ही रहने वाला है। बता दें कि इसमें क्लासिक 650 की तरह ही कंपोनेंट और पावरट्रेन भी होगा। यह एक हैवी बाइक होगी। जो लोग हाई परफॉरमेंस बाइक की तलाश में हैं उन्हें ये बाइक पसंद आ सकती है।

Advertisement

Classic 650

साल 2025 में ही रॉयल एनफील्ड अपनी नई क्लासिक 650 को भी बाजार में उतारा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। इंजन की बात करें तो बाइक में 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया जाएगा जो 46.3bhp की अधिकतम पावर और 52.3Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक का डिजाइन क्लासिक 350 जैस ही हो सकता है।

Advertisement

Scram 440

रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में Scram 440 को शोकेस किया था, इस बाइक में 443cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 25.4bhp की अधिकतम पावर और 34Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की कीमत का खुलासा और लॉन्च अगले साल हो सकता है।

Continental GT 750

रॉयल एनफील्ड अगले साल आपनी एक और नई बाइक कॉन्टिनेंटल जीटी 750 को बाजार में उतार सकती है। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इस बाइक में सेफ्टी के लोए कई अच्छे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक सेटअप दिया गया है। इसमें अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर भी देखे जा सकते हैं। जो रेसिंग पसंद करते हैं उन्हें यह बाइक पसंद आ सकती है।

Himalayan 450 Rally

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 रैली वेरीएंट को अगले आल लॉन्च करेगी। इस बाइक के डिजाइन में थोड़ा नयापन देखने को मिल सकता है। इसमें नया एग्जॉस्ट एंड-कैन और कुछ अपडेटेड बॉडीवर्क हैं। इस बाइक में पूरी तरह से एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन जैसे फंक्शनल अपग्रेड मिल सकत हैं।

यह भी पढ़ें: 4.99 लाख की कीमत, 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग, Tata की इस कार पर आया 2 लाख का डिस्काउंट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो