होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Salman khan की बुलेट प्रूफ SUV के आगे गोली-बारूद भी बेअसर, कीमत करोड़ों में

Salman Khan bulletproof Car: सलमान खान को हाल ही में बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी के साथ देखा गया है। यह कोई आम SUV नहीं है बल्कि यह बेहद स्ट्रोंग और मजबूत गाड़ी है। इस पर गोली-बारूद का भी कोई असर नही होता।
05:30 AM Oct 19, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Salman Khan bulletproof SUV: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान को लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से धमकियां मिल रही हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब सीधे सलमान ही इस गैंग का निशाना है। सलमान को Y सिक्योरिटी दी गई है। यह पहली बार नहीं है जब लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी है। वह पिछले कुछ सालों से धमकी देते आया है।

Advertisement

अपनी सुरक्षा को और ज्यादा सुनिश्चित करने के लिए अब सलमान खान ने दुबई से एक एसयूवी बुलेटप्रूफ कार मंगवाई है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। इस SUV की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस पर गोली से लेकर गोला बारूद के हमले का भी असर नही होता इन दिनों सलमान खान Bigg Boss 18 होस्ट कर रहे हैं। आइये जानते हैं सलमान की नई बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी के बारे में..

Bulletproof Nissan Patrol की खूबियां

सलमान खान को हाल ही में बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी के साथ देखा गया है। यह कोई आम SUV नहीं है बल्कि यह बेहद स्ट्रोंग और मजबूत गाड़ी है। इस पर गोली-बारूद का भी कोई असर नही होता। बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी को पर्ल व्हाइट शेड में तैयार किया गया है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 5.6-लीटर V8 पेट्रोल इंजन लगा है जो 405 bhp और 560 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।निसान पेट्रोल एसयूवी में 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और स्टैंडर्ड फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, निसान की इस कार में मोटे बुलेटप्रूफ ग्लास दिए गये हैं, साथ ही बम अलर्ट सेंसर फीचर भी मिलता है। ड्राइवर-पैसेंजर्स को छिपाने के लिए डार्क शेड्स लगे हैं। इस कार में गोली-बारूद का भी असर नहीं होता। यह एक फुल साइज़ SUV जो न सिर्फ पावरफुल है बल्कि हाई परफॉरमेंस गाड़ी है। Nissan Patrol (इंपोर्टेड) की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

सलमान के पास नई Range Rover भी 

इससे पहले सलमान खान के पास ब्रांड-न्यू रेंज रोवर SV LWB 3.0 भी है, जिसे उन्होंने हाल ही में खरीदा है। इस गाड़ी की कीमत 4.40 करोड़ रुपये है। यह एक पावरफुल कार है जिसमें 3.0-लीटर का प्लग-इन हाइब्रिड इंजन है जो अधिकतम 503 bhp और 700 Nm का टॉर्क देता है। सेफ्टी जे लिहाज से भी यह काफी सॉलिड कार है।

यह भी पढ़ें: बाइक-स्कूटर वाले सावधान! हेलमेट पहना तो भी कटेगा चालान, ट्रैफिक नियम देखकर ही करें बेस्ट का चयन

Open in App
Advertisement
Tags :
Actor Salman KhanBaba Siddique MurderBulletproof CarLawrence bishnoi
Advertisement
Advertisement