whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

'भाभी जी' का Mercedes की इस कार पर आया 'दिल', 7 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, जानें कीमत

Mercedes की इस हाई क्लास कार में बड़ी सनरूफ मिलती है, ये कार सेफ्टी के लिए 360-डिग्री व्यू कैमरा सिस्टम, छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं।
10:28 PM Jun 26, 2024 IST | Amit Kasana
 भाभी जी  का mercedes की इस कार पर आया  दिल   7 सेकंड में पकड़ती है स्पीड  जानें कीमत
mercedes-benz e-class

Mercedes-Benz E-Class details in hindi: मर्सिडिज अपनी गाड़ियों में लग्जरी फीचर्स देने के लिए जाना जाता है, कंपनी की कारें हाई क्लास इंटीरियर के साथ आती हैं। इसी सेगमेंट में Mercedes-Benz की स्मार्ट कार है E-Class. इस दमदार कार में हाई पावर के लिए 1991 cc और 2925 cc दो इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। हाल ही में इस कार को टीवी सीरियल की एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने खरीदा है। बता दें सौम्या मशहुर सीरियल Bhabi Ji Ghar Par Hai! में अनिता भाभी का रोल करती थीं। आइए आपको अब इस लग्जरी कार के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Mercedes-Benz E-Class 
Car Specifications
Fuel TypePetrol & Diesel
Engine
1991 cc & 2925 cc
Power and Torque
194 to 282 bhp & 320 to 600 Nm
DriveTrainRWD
Acceleration
6.1 to 7.6 seconds
Top Speed
240 to 250 kmph

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 16 की माइलेज

Mercedes-Benz E-Class में हाई पिकअप के लिए 281.61 Bhp की हाई पावर मिलती है। यह कार रियर व्यू ड्राइव के साथ आती है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार सड़क पर 16.1 kmpl की हाई माइलेज आसानी से निकाल लेती है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में आती है। कार का बेस मॉडल 94.03 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। कार का टॉप मॉडल 1.10 करोड़ रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है।

540 लीटर का बूट स्पेस और चार कलर ऑप्शन

Mercedes की इस कार में बिग फैमिली के लिए 540 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसमें ज्यादा सामान लेकर लॉन्ग रूट पर आसानी से सफर कर सकते हैं। कंपनी अपनी इस कार में चार यूनिक कलर्स Obsidian Black, Polar White, High Tech Silver और Selenite Grey ऑफर कर रही है। यह कार महज 7 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की रफ्तार पकड़ लेती है।

250 kmph की टॉप स्पीड और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील

Mercedes-Benz E-Class हाई स्पीड कार है, यह कार सड़क पर 250 kmph की टॉप स्पीड देती है, यह 5 सीटर कार एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है। इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास में हाई-परफॉरमेंस एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएल और प्रीमियम दिखने वाली ग्रिल और बंपर दिए गए हैं।

कार में डुअल डिजिटल स्क्रीन और प्रीमियम साउंड सिस्टम

Mercedes की इस हाई क्लास कार में बड़ी सनरूफ मिलती है, जिससे कार से बाहर का जबरदस्त व्यू मिलता है, ये कार सेफ्टी के लिए 360-डिग्री व्यू कैमरा सिस्टम, छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। कार में डुअल डिजिटल स्क्रीन और प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है। Mercedes की इस कार का बाजार में BMW 5 Series, Jaguar XF,  और Volvo S90 जैसी लग्जरी कार से मुकाबला होता है।

Volvo S90 Car 
Specifications
Fuel TypeHybrid
Engine1969 cc
Power and Torque
250 bhp & 350 Nm
DriveTrainFWD
Acceleration8.2 seconds
Top Speed180 kmph

ये भी पढ़ें: 17 जुलाई को लॉन्च होगी ये बिग साइज SUV, टोयोटा की Innova और Fortuner को देगी टक्कर

ये भी पढ़ें: Hyundai I40 हैचबैक कार, Fronx से कैसे अलग? 45 लीटर का फ्यूल टैंक और 16 इंच के अलॉय व्हील

ये भी पढ़ें: Tata Nexon EV को टक्कर देने आई VinFast VF E34, ड्राइविंग रेंज 318 Km और हाई क्लास फीचर्स

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो