होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Second Hand कार बाजार में इन दो कारों की सबसे ज्यादा डिमांड, टियर-2 शहरों में बढ़ी मांग

Second Hand Cars: सेकंड हैंड कारों पर वारंटी, बढ़िया फाइनेंस और आसान EMI की सुविधा मिल रही है जिसकी वजह से लोग इन्हें खरीदना भी पसंद कर रहे हैं।
01:41 PM Aug 11, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Second Hand Cars: एक तरफ जहां देश में नई कारों की जमकर बिक्री हो रही है तो वहीं सेकंड हैंड मार्केट (Used Car Market) भी तेजी से ग्रोथ कर रहा है। Used कारों की सबसे ज्यादा मांग टियर-2 (Tier 2 City) शहरों में देखने को मिल रही है। दरअसल अब  सेकंड हैंड कारों पर वारंटी, बढ़िया फाइनेंस और आसान EMI की सुविधा मिल रही है जिसकी वजह से लोग इन्हें खरीदना भी पसंद कर रहे हैं।

Advertisement

जिन ग्राहकों  को बजट एक नई कार खरीदने का नहीं होता वो कम बजट में अपनी कार का सपना पूरा करते हैंरिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों को छोड़कर टियर-2 शहरों में  सेकंड हैंड कारों का मार्केट अब बड़ा हो रहा है जबकि नॉन मेट्रो सिटी जैसे आगरा, कोयंबटूर, नागपुर और वड़ोदरा में भी लोगों ने सेकंड हैंड कारों को खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है।

इन शहरों  में बढ़ी डिमांड

रिपोर्ट के मुयाबिक लोगों में पुरानी कारों को लेकर जागरूकता आई है जिसकी वजह से भी सेकंड हैंड कार मार्केट में तेजी देखने को मिली है।  लोग Maruti Swift, Baleno, Hyundai Grand i10, Honda City और Renault Kwid को खूब पसंद कर रहे हैं। मुंबई, पुणे , अहमदाबाद, बंगलुरू और  हैदराबाद में भी अब सेकंड हैंड कारों की डिमांड बढ़ी है।

Advertisement

 कंज्यूमर च्वाइस में ये कारें रही खास

  • Maruti Alto और Hyundai i10 बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें 
  • Maruti Swift, और Hyundai Creta बनी लोगों की फेवरेट कारें 
  • KIA और MG मोटर बने राइजिंग स्टार
  • Maruti, Hyundai, Tata और Honda की मार्केट में हुई वापसी
  • Grand i10 और Baleno बनी इस साल की बेस्ट सेलर कारें 
  • Alto K10 बनी बेस्ट अफोर्डेबल कार
  • Toyota Fortuner बनी लोगों की पसंद 

हैचबैक सेगमेंट सबसे ऊपर

  • SUV – 19%
  • Sedan – 21.%
  • Hatchback – 60%

एक तरफ जहां हैचबैक कार सेगमेंट में नई कारों की बिक्री घट रही है तो वहीं सेकंड हैंड कार मार्केट में इस सेगमेंट में  जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेकंड कार मार्केट में मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर 34.5% है जबकि हुंडई का मार्केट शेयर 26.9% और  होंडा का शेयर 10.6% रहा है।

SUV  मार्केट कर रहा ही तेजी से ग्रोथ

सेकंड हैंड कार मार्केट SUV सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है क्योंकि ग्राहकों के पास अब ऑप्शन की कमी नहीं है FY21 से SUV सेगमेंट में 4-6% की ग्रोथ देखी गई है मारुति Brezza, Sonet, Ecosport, XUV300, Taigun और Tiago को ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं  पिछले 5 सालों में SUV सेगमेंट का मार्केट शेयर10% से बढ़कर 20% तक पहुंच गया है

यह भी पढ़ें: ये गलतियों आपकी नई बाइक को बना सकती हैं खटारा! पैसों की होगी बर्बादी

Open in App
Advertisement
Tags :
Second Hand CarUsed Cars
Advertisement
Advertisement