होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

पेट्रोल, CNG, डीजल, हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक कार? जानिये कौन सी कार सबसे किफायती

Cheapest running cost car: 100 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए पेट्रोल, सीएनजी, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों को चलाने में कितना फ्यूल और कॉस्ट लगेगा? इस रिपोर्ट हम आपको बता रहे हैं...
03:00 PM Nov 12, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

इस समय भारत में पेट्रोल, सीएनजी, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री खूब हो रही है। ग्राहकों के पास ऑप्शन की कमी नहीं है। लेकिन इनमें से किसे चलाना ज्यादा किफायती है? यही हम जानने की कोशिश कर रहे हैं। यहां 100 किलोमीटर ड्राइव के लिए पेट्रोल, सीएनजी, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों को चलाने में कितना फ्यूल और कॉस्ट लगेगा? इस पर एक  रिपोर्ट पेश कर रहे हैं ... यहां हमने आसान भाषा में यह बताने की कोशिश की है कि कौन दी गाड़ी ज्यादा किफायती है...

Advertisement

पेट्रोल कार (मारुति स्विफ्ट) से 100km का सफर

इस समय नई स्विफ्ट 25.75 kmpl की माइलेज ऑफर करती है और दिल्ली में पेट्रोल की कीमत  96.65 रुपये प्रति लीटर है। ये कॉस्ट कैलकुलेशन 100 किलोमीटर के आधार पर है। 25.75 kmpl की माइलेज के हिसाब से 100 किलोमीटर चलने के लिए आपको 3.88 लीटर पेट्रोल की जरूरत पड़ेगी जो करीब 374.02 रुपये में आएगा।

CNG कार (मारुति स्विफ्ट) से 100km का सफर

इस समय CNG स्विफ्ट की माइलेज 32.85 km/kg और CNG की कीमत 75.09/kg है । अब अगर आप 100 किलोमीटर चलते हैं तो आपको 3.04 kg CNG की जरूरत पड़ेगी जिसकी कॉस्ट करीब 228.28 रुपये है।

Tata Nexon Diesel से 100km का सफर

टाटा Nexon डीजल की माइलेज 24.07 kmpl  है। एक लीटर डीजल की कीमत  87.62  रुपये है अब अगर आप 100 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तो आपको करीब 4.15 लीटर फ्यूल की जरूरत पड़ेगी जिसकी कॉस्ट करीब 363.63 रुपये आएगी।

Advertisement

Maruti Grand Vitara (हाइब्रिड) से 100km का सफर

अब बात करते हैं हाइब्रिड कार की... इस  समय मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड 27.97 kmpl की माइलेज ऑफ़र करती है और पेट्रोल की कीमत 96.65 प्रति लीटर है। अब 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में आपको  3.57 लीटर फ्यूल की जरूरत पड़ेगी जिसकी कॉस्ट करीब 345.07 रुपये आएगी।

Tata Nexon Electric से 100km का सफर

इस समय टाटा Nexon इलेक्ट्रिक 45 kWh की बैटरी के साथ 489 km की रेंज ऑफर करती है। DC फ़ास्ट चार्जिंग के लिए आपको 22 रुपये यूनिट के हिसाब से चार्ज देना होगा जबकि घर पर चार्ज करने पर आपको 7 रुपये यूनिट के हिसाब से चार्ज देना होगा। अब अगर आप 100 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तो आपको करीब 9.2 kWh बैटरी की जरूरत पड़ेगी जिसकी कॉस्ट 22 रुपये के हिसाब से  202.40 और 7 रुपये के हिसाब से 64.40 रुपये लागत पड़ती है।

यह भी पढ़ें:  City और Verna को टक्कर दे चुकी Maruti की ये कार, आज नहीं कोई खरीददार

Open in App
Advertisement
Tags :
autosautos newscar
Advertisement
Advertisement