Skoda Kylaq Vs Maruti Brezza: कौन सी SUV वैल्यू फॉर मनी, 5 पॉइंट्स में जानें
Skoda Kylaq Vs Maruti Brezza: स्कोडा ने भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kylaq को लॉन्च कर दिया है, डिजाइन से लेकर प्राइस तक के मामले में इसने अपने सेगमेंट की सभी SUVs को जोरदार टक्कर दे डाली। इसके बेस वेरिएंट में ही आपको सभी जरूरी फीचर्स मिल जाते हैं। हमने सोचा क्यों ना Maruti Brezza के साथ इसका आमना-सामना कराया जाए। बहुत ही आसान भाषा में यहां हम इन दोनों गाड़ियों के बेस वेरिएंट के हिसाब जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन सी गाड़ी वैल्यू फॉर मनी है।
Kylaq Vs Brezza: डिजाइन
मारुति सुजुकी ब्रेजा का डिजाइन अच्छा जरूर है लेकिन यह काफी बनावटी भी लगता है। डिजाइन ओरिजिनल नहीं है। ऐसा लगता है कि जैसे 2-3 कारों के डिजाइन को मिक्स करके ब्रेजा को तैयार किया है। जबकि नई कायलाक के डिजाइन में स्कोडा की थीम नजर आती है, यह ओरिजिनल स्कोडा फैमिली की कार लगती है। इतना ही नहीं फिट और फिनिश के मामले में स्कोडा कायलाक काफी बेहतर है।
Kylaq Vs Brezza: इंजन
इंजन की बात करें तो स्कोडा कायलाक में 1.0L का TSi पेट्रोल इंजन लगा है जो 115PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और DCT ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आता है। फिलहाल कार की माइलेज को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
वहीं मारुति सुजुकी ब्रेजा में 1.5L का 15C स्मार्ट हाइब्रिड इंजन लगा है जो 103 PS की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। यहां पर स्कोडा का इंजन छोटा जरूर है लेकिन परफॉरमेंस के मामले में भी काफी फुर्तीला और पावरफुल है। ऐसे में एक बार फिर कायलाक काफी दमदार कार है।
यह भी पढ़ें: 34km की माइलेज, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, 11 नवंबर को आ रही है मारुति की ये कार
Kylaq Vs Brezza: स्पेस
यहां स्पेस के मामले में दोनों गाडियां अच्छी हैं। 5 लोग तो यहां आसानी बैठ सकते हैं। Brezza में 328 लीटर का बूट स्पेस दिया है जबकि Kylaq में 270 लीटर का बूट स्पेस मिलता है Kylaq की तुलना में Brezza ज्यादा स्पेस के साथ आती है। केबिन स्पेस दोनों का बेस्ट है लेकिन बूट में 48 लीटर का फर्क है।
Kylaq Vs Brezza: सेफ्टी फीचर्स
दोनों गाड़ियों में 6 एयरबबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD , 360 डिग्री कैमरा और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं। बाकी अन्य फीचर्स भी एक जैसे ही हैं । स्कोडा कायलाक में 189 का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है जबकि ब्रेजा में 198 mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है।
Kylaq Vs Brezza: कीमत
ब्रेजा की तुलना में कायलाक बेहतर नजर आती है, यह चुस्त और शानदार बिल्ड क्वालिटी से लैस है। कीमत कम है और फीचर्स की भरमार है। Kylaq के बेस मॉडल कीमत 7.89 लाख रुपये है जबकि Brezza के बेस मॉडल कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। यहां कीमत के मामले में Kylaq ज्यादा किफायती नजर आती है । क्योंकि फर्क करीब 45 000 रुपये का है।